Placeholder canvas

हवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! दो घंटे पहले पहुंचना होगा AIRPORT, पूरी करनी होगी ये 15 शर्तें

New Delhi: लॉकडाउन के एक लंबे समयके बाद सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने देश में फ्लाइट सर्विस को एक बार फिर से शुरू करने के फैसला किया है। जिसके तहत 25 मई से सभी एयरपोर्ट से डॉमेस्टिक फ्लाइट का परिचालन शुरू हो जाएगा। जैसा कि सभी को पता हैं कि इस समय देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग चल रही है। जिसके विनाह पर सेंट्रल सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने हवाई यात्रा करने की इच्छा रखने वाले लोगों के सामने 15 शर्ते रखी है। इसके साथ ही ये हिदायत दी गई हैं कि मिनिस्ट्री की तरफ से 15 शर्ते मानना सभी पैसेंजर्स के अनिवार्य है। इसके साथ ही ये भी कहा गया हैं कि इन 15 शर्तों को पूरा करने वाले ही पैसेंजर्य को ही फ्लाइट से सफर करने की अनुमती होगी।

यात्रियों को करना होगा आरोग्य सेतु एप

हवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! दो घंटे पहले पहुंचना होगा AIRPORT, पूरी करनी होगी ये 15 शर्तें

न्यूज18 के मुताबिक, एविएशन मिनिस्ट्री के सीनियर ऑफिसर ने जानकारी दी है कि सभी पैसेंजर्स के लिए पहली शर्त है कि वो अपने फ्लाइट टिकट अच्छे बुक करे। टिकट बुकिंग के दौरान एयरलाइंस पैसेंजर्स को एक फार्म एवलेवल कराई जाएगी। इस फार्म में पैसेंजर्स को अपनी कोरोना वायरस इंफेक्शन की पूरी डिटेल भरनी होगी। इसके साथ ही दूसरी शर्त है कि अगर कोई पैसेंजर्स पिछले एक महीने के दौरान कभी भी क्वांरटाइन में रहा है, तो उसे इसकी चीज की भी पूरी जानकारी एयरलाइंस के फॉर्म में भरनी होगी। इसके साथ मिनिस्ट्री ने सभी एयरलाइंस को डायरेक्शन दी हैं कि अगर कोई पैसेंजर बीते एक महीने में एक बार भी अगर क्वारंटाइन में रहा हैं तो इसकी सुरक्षा जांच आइसोलेटेड सिक्योरिटी चेक यूनिट में ही की जाएगी। इसके अलावा तीसरी शर्त ये हैं कि सभी पैसेंजर्स को अपने फोन में आरोग्य सेतु एप्लिकेशन होना जरूरी है, इसके साथ उनका अरोग्य सेतु स्टेटस ग्रीन होना चाहिए।

यात्रियों को पूरी करनी होगी बाकी की ये 12 शर्ते

हवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! दो घंटे पहले पहुंचना होगा AIRPORT, पूरी करनी होगी ये 15 शर्तें

1. पैसेंजर्स को एरयपोर्ट जाने के लिए अधिकृत की गई टैक्सी का ही इस्तेमाल करना होगा। 2. एयरपोर्ट पर पेमेंट करने के लिए पैसेंजर्स को सिर्फ डिजिटल वे का इस्तेमाल करना होगा। 3. ट्रेवल के लिए पैसेंजर्स सिर्फ वेब चेक- इन की सुविधा एवलेवल होगी, वैसे यात्री एयरपोर्ट पर लगे चेकइन क्योस्क का भी यूज कर सकती है। 4.सभी पैसेंजर्स को अपने हाथों में ग्लब्स, मुंह पर मास्क और पैर में शू- कवर पहनना बेहद जरूरी है, वहीं कुछ एयरपोर्ट पर जरूरत के हिसाब से फेस शील्ड और PEP किट पहनना पड़ सकता है। 5. पैसेंजर्स को अपनी फ्लाइट के बताए गए समय से दो घंटे पहले ही एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा।

6.पैसेंजर्स को सिर्फ चेक इन बैगेज ही ले जाने की अनुमती होगी, पहले फेज में केबिन बैगेज के लिए पूरी तरह से मनाही होगी। 7. एक पैसेंजर को सिर्फ 20 किलो लगेज ले जाने की अनुमती मिलेगी। 8.एयरपोर्ट पर चेक इन दौरान पैसेंजर्स को खुद का बैग अपने आप उठाकर बैगेज बेल्ट में रखना होगा। 9. पहले फेज में 80 साल से ज्यादा वाले पैसेंजर्स को फ्लाइट से यात्रा की इजाजत नहीं है। 10. एयरपोर्ट पर बाकी पैसेंजर्स से 6 फीट की दूरी बनाए रखना अनिवार्य है।

हवाई यात्रा करने वाले ध्यान दें! दो घंटे पहले पहुंचना होगा AIRPORT, पूरी करनी होगी ये 15 शर्तें

11. फ्लाइट में जाने से पहले पैसेंजर्स को टेंपरेचर एक बार फिर लिया जाएगा। जिसका टेंपरेचर सही होगा सिर्फ उसको ही फ्लाइट में ट्रेवल करने की इजाजत होगी। 12. फ्लाइट में पैसेंजर्स को अपनी सीट पर बैठने के बाद अपने हाथ सैनिटाइज करने होगे। इसके अलावा पैसेंजर्स को फ्लाइट क्रू से दूरी बना कर रखनी होगी।