Placeholder canvas

कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग ने लूटे लाखों रूपए, अब पुलिस ने तैयार की चार्जशीट

New Delhi: धोखाधड़ी और ठगी से जुड़े कई सारे मामले लगातार सामने आ रहे है, हाल ही में एक बार फिर से ठगी को लेकर एक नया मामला सामने आया है। खबर कुछ ऐसी है कि कैंट के ठिरिया के निजावत खां मोहल्ले में रहने वाले एक युवक को एक धोखेबाज कपल ने कुवैत में 90 हजार रूपए महीने की नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर के उससे पूरे पांच लाख रूपए ठगी में लूट कर ले गए।

इतना ही नहीं धोखेबाज आरोपी ने पीड़ित को लेकर कुवैत भी गया, जहां उसने युवक को दो साल तक मजदूरी काम करवाया। इसके बाद वो धोखेबाज पीड़ित युवक का कुवैत सिविल ID लेकर भारत वापस आ गया। वहीं इस बीच कुवैत में उसे बिना सिविल ID के घूमते हुए देख कुवैत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, और देश में अवैध रूप से रहने के जुर्म में जेल की सजा सुनाई, सजा कटाने के बाद उसे भारत वापस भेज दिया गया।

कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठग ने लूटे लाखों रूपए, अब पुलिस ने तैयार की चार्जशीट

 

 

घर वापस आने के बाद जब पीड़ित ने ठग से अपने पैसे वापस मांगे तो, जैसा हर बार होता है आरोपी ने पीड़ित को पैसे देने से साफ मना कर दिया। जिसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने आरोपी की शिकायत ADG से की है जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले को लेकर पिछले डेढ़ महीने की तफ्तीश के बाद अब पुलिस ने चार्जशीट तैयार कर ली है।

बता दें कि धोखाधड़ी का ये हादसा ठिरिया रहने वाले सगीर खान के साथ हुआ है। सगीर खान ने अपने साथ हुए धोखे के बारे में बताते हुए कहा कि उनके साथ इस तरह का घतक धोखा करने वाला शख्स उसी कस्बे में रहने वाला वारिस अली है, जो धोखे से पहले सगीर खान का एक अच्छा दोस्त था। वारिस 2 साल से कुवैत में नौकरी कर रहा था। उसी वारिस ने सगीर खान को फोन कर कहा कि वो उसकी नौकरी कुवैत में लगवा देगा, जिसके उसे 90 हजार रूपए मिलेंगे। लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो वो कुछ और ही कह रही थी।