Placeholder canvas

यूएई से भारत आने वाले ध्यान दें! लखनऊ समेत भारत के इन चार शहरों के लिए हवाई टिकट बुकिंग शुरू

कोरोना काल के दौरान जब से दुबई और भारत के बीच फ्लाइट सर्विस का संचालन शुरू हुआ है, तब से अब तक जारी ही है। हाल ही में भारत की सहयोगी सरकारी एविएशन कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है कि दुबई और भारत के बीच संचालित होने वाली नई फ्लाइटों की टिकट बुकिंग शुरु हो गई है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार ये सभी फ्लाइट्स दुबई से भारत के लिए उड़ान भरेगी। जिनका डेस्टिनेशन बनारस, लखनऊ, जयपुर और अमृतसर के बीच होगा। दुबई से भारत आने वाली इन सभी फ्लाइट्स बुकिंग शुरू हो गई है, इस सभी फ्लाइट्स का संचालन अलगे साल 2021 के मार्च तक होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन फ्लाइट्स की टिकट की बुकिंग शुरू होने के बारे में ट्वीट करते हुए जानकारी दी है।

एयरलाइंस में अपने ट्वीट में कहा कि जो भारतीय नागरिक, ट्रैवल करने के लिए रखी गई सभी शर्तों को पूरा करता है, वो ऑनलाइन या फिर किसी भी ट्रैवल एजेंट के जारिए से अपनी फ्लाइट टिकट को बुक कर सकते है। इसके साथ ही लोग एयर इंडिया एक्सप्रेस के ऑफिशियल वेबसाइट www.airindiaexpress.in पर जा कर अपनी फ्लाइट के बारे सारी जानकारी मालूम कर सकते है। फ्लाइट के टिकट की बुकिंग के समय पैसेजंर्स को अपने पासपार्ट की सारी जानकारी और अन्य जरूरी जानकारी देना बेहद जरूरी है।

जानकारी के लिए बता दें कि भारत की बजट एविएशन कंपनी एयर इंडिया और उसकी सब्सिडियरी एयरलाइंस इंडिया एक्सप्रेस ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के लिए फ्लाइट टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस के बताए अनुसार इन सभी फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। बता दें कि इन सभी फ्लाइट्स की बुकिंग अब 31 दिबसंर तक के लिए खुली हुई है।