Placeholder canvas

दुबई में हुई 2 भारतीय कामगार की मौ’त, अब डे’ड बॉडी आई भारत

कोरोना वायरस महामारी से वैसे दुनिया भर में लाखों लोग हर रोज म’र रहे है, एक ओर जहां सभी लोग महा’मारी से लगातार म’र रहे हैं वहीं दूसरी तरफ लोग अब अपनी आर्थिक तंगी और बेरोजगारी की वजह से लगातार मौ’त को गले लगा रहे है। आर्थिक तं’गी और बेरोजगारी की वजह से विदेश में रहने वाले ऐसे दो और लोगों की मौ’त हो गई है। ये दोनों व्यक्ति पंजाब के रहने वाले थे, इन की मौ’त हार्ट अ’टैक की वजह से हो गई है।

हाल ही में इन दोनों पंजाबी लोगों की डे’ड बॉडी को गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट के भारत लाया गया है। प्रसिद्ध समाज और सोशल संस्था सरबत दा भला ट्रस्ट के फाउंडर Dr. SP Singh Oberoi की पहल पर मर’ने वाले लोगों की डे’ड बॉ’डी को गुरूवार को अमृतसर पहुंच गया है। इन लोगों की डे’ड बॉडी लेने के लिए उनके परिवार वाले एयरपोर्ट पहुंचे थे।

जिला संगरूर के धूरी के रहने वाले 38 साल गुरमुख सिंह और तरनतारन जिले के गांव गगड़ेवाल के रहने वाले 29 साल के गुरजंट सिंह अपनी नौकरी की तलाश में खाड़ी देशों में गए थे। मर’ने वाले गुरमुख सिंह के भाई दर्शन सिंह रिश्तेदार हंसराज और राजू सिंह ने कहा कि गुरमुख सिंह परिवार को गरीबी से बाहर निकालने के लिए लगभग 2 साल पहले दुबई गए थे। वहीं इस साल वहा पर कोरोना वायरस का कहर फैल गया है, जिसके कारण कामकाज बंद होने की वजह से गुरमुख बहुत ही परेशान रहने लगे, और 2 जुलाई को उन्हें हार्ट अ’टैक आ गया जिससे उकनी मौके पर ही मौ’त हो गई है।

वहीं म’रने वाले दूसरे व्यक्ति गुरजंट सिंह के पिता गुरमंगता सिंह, भाई बलजीत सिंह और गुरसेव सिंह ने बताया कि उनका छोटा भाई गुरजंट सिंह आज से 3 साल पहले हैंड लोन लेकर दुबई में कमाने गया था, और वो वहां पर पत्थर का काम करता था। 30 जून को अचानक गुरजंट सिंह को हार्ट अ’टैक आया  और मौके पर ही उनकी मौ’त हो गई।