Placeholder canvas

बीबी-बच्चे छोड़ कमाई करने 2 साल पहले दुबई पहुंचा भारतीय कामगार, हुई मौ’त; अब परिवार ने लगाई मृ’त’क दे’ह मंगवाने की गुहार

भारत से हर साल कई सारे लोग अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए कमाई को बढ़ाने के खातिर दूसरे बड़े देशों की अपना रूख करते हैं। ऐसे एक व्यक्ति गुरमुख सिंह भी थे, जो पंजाब धूरी के रहने वाले थे।

गुरमुख सिंह करीब सवा 2 साल पहले परिवार में पैसों की तंगी के देखते हुए घर के हालात को सुधारने के लिए अपने गांव धूरी समेत अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर अकेले ही कमाने के लिए दुबई चले गए थे। वहीं कुछ दिनों पहले दुबई से गुरमुख के मौ’त खबर सामने आई, जिसने उनके पूरे परिवार को अंदर से झिंजौड़ कर रख दिया है।

बीबी-बच्चे छोड़ कमाई करने 2 साल पहले दुबई पहुंचा भारतीय कामगार, हुई मौ'त; अब परिवार ने लगाई मृ'त'क दे'ह मंगवाने की गुहार

जनता नगर धूरी के रहने वाले गुरमुख सिंह के घर पर जाकर जब लोगों ने उनके परिवार से दुबई में मरने वाले गुरमुख के बारे में जानने की कोशिश की, तो उनके बड़े भाई दर्शन सिंह और उनके बुढ़े पिता गुरजंट सिंह ने अपनी नम आंखों से बताया कि- “घर में आर्थिक तंगी के कारण अच्छी नौकरी और कमाई की तलाश में आज से करीब सवा 2 साल पहले दुबई गया था। जहां पर वो शारजाह शहर में मजदूरी कर रहा था, लेकिन कुछ दिनों पहले हमें दुबई से एक शख्स का फोन आया कि गुरमुख सिंह की दुबई में मौत हो गई है।” इस समय गुरमुख का परिवार अपने बेटे के मरे शरीर को पंजाब में लाने का खर्च उठाने में पूरी तरह से असमर्थ है।

हाल ही में ऑल इंडिया रेडियो, CI एग्जीक्यूटिव स्टाफ यूनियन के नेशनल प्रेजीडेंट एस. एस चट्ठा, BSP के नेता और हेल्थ डिपार्टमेंट के एक्स डिप्टी डायरेक्टर मक्खन सिंह, आम आदमी पार्टी के नेता संदीप सिंगला, पूर्व पार्षद अमरीक सिंह, गमदूर सिंह जवंधा समेत इन सभी लोगों ने मरने वाले गुरमुख के परिवार से अपनी हमदर्दी दिखाई है। जिसके बाद इन्होंने पंजाब सरकार, जिला संगरूर के MP भगवंत मान और सरबत का भला चेरीटेबल ट्रस्ट के चेयरपरशन और दुबई के फेमस बिजनेस मैन एस पी. सिंह ओबरॉय को अपील की करते हुए कहा कि वो दुबई में मर गुरमुख की डेड बॉडी को धूरी पंजाब मंगवाने में उनकी मदद करे।