Placeholder canvas

अबू धाबी में काम करने वाले केरल के कामगार की कोरोना से हुई मौ’त

यूएई के सबसे अमीर शहरों में शामिल अबू धाबी में काम करने वाले 38 साल के एक भारतीय प्रवासी व्यक्ति की केरल के टीडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते शुक्रवार को मौ’त हो गई है। हाल ही में उस व्यक्ति ने अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाया था, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अस्पताल के अनुसार इस भारतीय व्यक्ति की मौ’त का कारण सिर्फ कोरोना नहीं हैं, इस व्यक्ति की मौत की वजह upper GI bleed, chronic alcoholic liver disease, hepatic encephalopathy, hypovolemic shock और COVID-19 पॉजिटिव होने की वजह से हुई है।

गल्फ न्यूज के मुताबिक, अबू धाबी में काम कर रहे केरल का ये भारतीय कामगार 29 मई को कोच्चि एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। जिसके बाद उन्हें केरल के अलाप्पुझा के कोरोना वायरस केयर सेंटर में क्वारंटाइन कर रखा गए थे। जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट करवाया गया। इसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हे टीडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट करवाया गया।

अबू धाबी में काम करने वाले केरल के कामगार की कोरोना से हुई मौ'त

मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, शुक्रवार को ही सुबह उन्हें टीडी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में  भर्ती कराया गया था। बताया गया कि रोगी को फिर से cardiopulmonary arrest आया, हालांकि डाक्टरों की तरफ से लगातार कोशिश की गई, लेकिन इन सबके बावजूद  2:15pm बजे वे दुनिया को अलविदा कह गए।”

हाल ही में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को राज्य में 62 नए कोरोना वायरस मामलों की पुष्टि कर घोषणा की है। उन्होंने कहा, “राज्य में 62 नए COVID-19 मामलों के साथ अब राज्य में कुल कोरोना वायरस मरीजों को संख्या 1,150 पहुंच गई हैं, जिनमें से 575 मामले एक्टिव हैं।” बता दें कि uae में फंसे ज्यादा तर भारतीय नागरिक केरल और दक्षिण भारत के लोग हैं। वहीं अगर वंदे भारत मिशन की बात करें तो बता दें कि भारत सरकार के शुरू किए इस मिशन का इस समय दूसरा पड़ाव चल रहा है।