Placeholder canvas

अरब देश कमाने गया भारतीय कामगार की हुई मौ’त, घर पर मचा कोह’राम

इसमे कोई शक नहीं है कि हर साल भारत से कई सारे लोग अच्छी कमाई करने के लिए अपना देश छोड़ कर विदेश जाते हैं। इस साल भी भारी संख्या में लोग भारत से विदेश गए थे। लेकिन इन लोगों में कई सारे लोगों के विदेश से अच्छी खबर नहीं है, और जो खबर आई उसने पूरे परिवार को अंदर से तोड़ दिया है।

ऐसे लोगों में से एक बिहार के जिला सिवान के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कैलगढ़ शिवधरहाता के रहने वाले सत्यनारायण शाह के 48 साल के बेटे हीरालाल शाह की डे’ड बॉ’डी मंगलवार की देर रात दूसरे देश से बिहार के गांव में आया। जैसे ही गांव में हीरालाल शाह की डे’ड बॉ’डी आई वैसे ही उनके परिवार के लोगों की को’हरा’म मच गया। घर वालों के साथ साथ आस पास के पड़ोसियों की भी आंखें आंसुओं से गिली थी।

परिवार के कहे अनुसार हीरालाल अपने परिवार के एक मात्र कमाने वाले इंसान थे। उन्हीं की कमाई से पूरे घर के लोगों का पालन पोषण चलता था। उनके घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से वो ज्यादा के लिए सऊदी अरब चले गए थे, अभी उन्हें वहां गए हुए महज 14 महीने ही हुए थे, लेकिन इसी बीच वो मौ’त की गोद में हमेशा के लिए सो गए। हीरालाल सऊदी अरब के दमाम में खोवर हाईवे पर स्थित धहरन कंपनी नासिर अल हारिजी करपोरेशन में काम करता था। कंपनी में काम करने के दौरान ही हीरालाल की 14 जून 2020 की मौटत हो गई है। हीरालाल ने अपने पीछे बढ़े माता – पिता और अपने तीन बच्चे दो बेटे और एक बेटी छोड़कर दुनिया से अलविदा कह गए है।

बता दें कि हीरालाल अकेले नहीं हैं जिनकी मौटत विदेश में हुई है, इस साल विदेशों से लगातार भारतीय नागरिकों की खबर आ रही हैं। जिसमें से कई सारे में मामलों से तो हमने खुद आपको रूबरू करवाया है।