Placeholder canvas

महिला ने फ्लाइट में दिया बच्चे को जन्म, अब जिंदगीभर मुफ्त करेगा प्लेन में सफर

अगर ठीक से देखा जाए तो ये पूरी दुनिया चमत्कारों से भरी हुई है, जहां हमें कई तरह के अलग अलग हैरत अंगेज कारनामे भी देखने को मिलते रहे है। इस कोरोना वायरस महामारी के महौल में भी लोग हर तरह की छोटी – बढ़ी खुशी को अच्छे से सेलिब्रेट करना सीख गए है।

दरअसल हाल ही में इंडिगों की एक फ्लाइट जब अपनी उड़ान भर रही थी, उसी समय कुछ ऐसा हुआ कि लोगों उस फ्लाइट में ही सेलिब्रेशन करने लगे। जाहिर है कि अब सोच रहे होंगे आखिर फ्लाइट में ऐसा क्या हुआ कि लोगों को उड़ती फ्लाइट में सेलिब्रेट करना मौका मिल गया है।

तो बता दें कि बात ऐसी हैं कि इंडिगों की दिल्ली से बेंगलुरू जारही एक फ्लाइट में बीते बुधवार को एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। इस बात की जानकारी एक ऑफिशियल बयान में दी गई है। इंडिगों एयरलाइंस ने इस बात को खुद ही कंफर्म किया है। एयरलाइंस ने अपने बयान में बताया कि दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट 6E 122 में एक महीला ने सूर्य उदय के पूर्व एक बच्चे को जन्म दिया है।

ये फ्लाइट कल शाम 7:30 बजे बेंगलुरु एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी, इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि फ्लाइट जैसे ही एयरपोर्ट पर पहुंची। एक स्पेशल टीम वहां पर पहुंच कर मां और बच्चे को सुरक्षित एयरपोर्ट पर उतारा दिया है।

इस समय मां और बच्चा दोनों ही पूरी तरह से हैल्दी और सेफ है।  वहीं इंडिगो ने बच्चे की जिंदगीभर के फ्री फ्लाइट टिकट का ऐलान भी कर दिया है। अब यह बच्चा पूरी जिंदगी फ्री फ्लाइट का लुप्त उठा सकेगा।  हाल ही में देश की वायुसेना के रिटायर्ड कैप्टन क्रिस्टोफर ने मां और बच्चे के कुछ फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं। फोटो और वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा बच्चे का जन्म बुधवार शाम को छह बजकर 10 मिनट पर हुआ था।