Placeholder canvas

सिर्फ भारत से ही नहीं अब दुबई में फंसे कामगार भी सोनू सूद से लगा रहे मदद की गुहार

इन दिनों बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्मों और एक्टिंग से ज्यादा कामगार लोगों की मदद करने की वजह से खूब सुर्खियां बटौर रहे है। लॉकडाउन के दौरान बड़े शहरों में फंसे प्रवासी मजदूरों को सही सलामत उनके घर पर भेजने वाले सोनू सून इस मुश्किल घड़ी में कई लोगों को लिए फरिश्ता साबित हुए है।

वहीं मुसीबत में फंसे मजदूर भी सोशल मीडिया पर सोनू से मदद मांग रहे है। जिसका जवाब सोनू तुरंत दे रहे हैं, इसके साथ ही उनकी मदद भी कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक सोनू सूद से सिर्फ मुबंई में अटके प्रवासी मजदूर ही मदद मांग रहे थे, लेकिन अब देश के कई और हिस्सों से भी लोग सोनू से मदद मांग रहे हैं। देश की अंदर की बात तो छोड़ ही दो देश के बाहर विदेशों में भी फंसे भारतीय लोग भी अब सोनू से मदद मांग रहे हैं।

बता दें कि दुबई मे फंसे कई भारतीय नागरिकों ने सोनू सूद को ट्वीट कर अपनी परेशानी बताई और उसने मदद की गुहार लगाई। वहीं दुबई में रहे कुछ लोग सोनू का शुक्रियां अदा कर रहे हैं और साथ ही मजदूरों के लिए की गई उनकी पहल की खूब तारीफ भी कर रहे हैं।

दुबई में रहने वाले अभिषेक सक्सेना ट्वीट करते हुए लिखा-“सोनू सूद सर मैं दुबई में फंसा हुआ हूं। मैं आपसे मदद करने के लिए नहीं कह रहा हूं। मैं सिर्फ आपको ये कहना चाहता हूं कि दुबई में हर कोई आपके इस अच्छे काम की से आपका नाम जानते हैं। मैं सिर्फ आपको धन्यवाद कहना चाहता हूं, और अगर मैं कभी आपसे मिला तो आपके पैर जरूर छुना चाहूगा।”

वहीं एक मुकेश नाम के ट्वीटर यूजर ने सोनू से मदद मांगते हुए लिखा कि “सर महाराष्ट्र और गुजरात के कई सारे कामगार UAE दुबई में फंसे हुए है। इनमे से कई लोगों की नौकरी भी चली गई है। अब उन लोगों के लिए यहां पर मैनेज करना बहुत ही मुश्किल हो रहा है। प्लीज सर आप दुबई से मुबंई और अहमदाबाद के लिए फ्लाइट का इंतजाम करने में हैल्प कर दीजिए, आप इसकी कोशिश कर सकते है। हम हमेशा आपके इस सपोर्ट के आभारी रहेंगे।”