भूखे गरीबो की मदद के लिये आगे आए सलमान खान; यूलिया,जैकलीन संग बैलगाड़ी- ट्रैक्टर भरके भेजा राशन

New Delhi: कोरोना वायरस महामारी के बीच देश की मदद के लिए कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स सामने आए है। जहां अक्षय कुमार ने PM CARES FUND में 25 करोड़ दान किए और फिर बाद 3 करोड़ रुपए महाराष्ट के BMC को दान किए है।

वहीं बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में दिहाड़ी बेस पर काम करने वाले 25 हजार मजदूरों के अकाउंट में पैसे डालने की कमिटमेंट की थी। जिनसे उन्होंने 7 हजार मजदूरों के खाते 3 हजार रुपए डाले थे। वहीं अब सलमान खान ने रविवार को अपने पनवेल फार्म हाउस से उन लोगों के लिए भोजन के पैकेट और राशन भेजा है, जो कोरोना वायरस की महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की चपेट में फंस गए है और खाने को मोहताज है।

हाल ही में सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। जो इस समय सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप सलमान सहित एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज, यूलिया वंतूर, वालुस्चा डी’सूजा और बाकी के दोस्त एक साथ मिलकर ट्रकों, बैल गाड़ी और टैम्पो में राशन के बोरे लादते देख सकते हैं।

भूखे गरीबो की मदद के लिये आगे आए सलमान खान; यूलिया,जैकलीन संग बैलगाड़ी- ट्रैक्टर भरके भेजा राशन

 

इस वीडियो को पोस्ट करने के साथ साथ सलमान ने एक कैप्शन भी दिया। जिसवमें उन्होंने लिखा -“योगदान के लिए धन्यवाद … आप सभी का धन्यवाद @ jacquelinef143 @vanturiulia @rahulnarainkanal @imkamaalkhan @niketan_m @waluschaa @ abhiraj88”

वीडियो में बैलगाड़ी, लॉरी और मिनी ट्रक में राशन ले जाते हुए दिखाया गया है, जिसमें सलमान ने ड्राइवरों और श्रमिकों को “धन्यवाद” कहते हुए दिखाई दे रहे है।

बता दें कि सलमान इस समय अपने पूरे परिवार और करीबी दोस्तों के साथ मिलकर पनवेल में स्थित अपने फार्म हाउस में रह रहे है। सलमान सोशल मीडिया पर लगातार अपने वीडियो और पोस्ट के जरिए लोगों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैला रहे है। सलमान अपनी लगभग सभी पोस्ट में लोगों को कोरोना से बचने के उपाय और लॉकडाउन के नियमों का पालन करना सिखा रहे है।