Placeholder canvas

प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए आए आगे सोनू सूद, खुद ही बसों का इंतजाम किया; सबको विदा करने भी पहुंचे

New Delhi: देश में कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से देश के कई बड़े शहरों में छोटे- छोटे गांव के मजदूर फंस गए है, लॉकडाउन वजह से सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है, ऐसें ये मजदूर चाह कर भी अपने घर नहीं पहुंच सकते है। अब इसी कोरोना वायरस महामारी के बीच फंसे कई प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजे ने के लिए एक्टर सोनू सूद ने सोमवार को बस परिवहन की व्यवस्था की। उनके द्वारा आयोजित 10 बसों में प्रवासी मजदूरों कर्नाटक के लिए रवाना हुए। इतना ही नहीं सोनू खुद प्रसनली बस अड्डे पर प्रवासी मजदूरों को अलविदा करने आए थे। उन्होंने ये काम करने से पहले ऐसा करने के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक दोनों राज्य सरकारों से अनुमति ली थी।

फिल्म ‘सिंबा’ एक्टर सोनू सूद ने एक बयान में कहा, “मेरा मानना है कि इस समय में जब हम सभी इस ग्लोबल हैल्थ क्राइस का सामना कर रहे हैं, तो भारत के प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवारों और रिश्तेदारों के साथ रहने के काबिल है। मैंने महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकारों से आधिकारिक अनुमति ली है ताकि इन प्रवासियों को लगभग दस बसों में घर तक पहुंचाया जा सके। ”

बसें ठाणे से कर्नाटक के गुलबर्गा के लिए रवाना हुईं थी। सोनू ने परिवहन सेवा को व्यवस्थित करने का फैसला इस लिए किया क्योंकि लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग अपने घर जाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर हो गए थे।

सोनू ने आगे बताया कि “प्रवासियों को उनके घर वापस भेजने के लिए कागजी कार्रवाई और कर्नाटक सरकार के विशेष उल्लेख के संदर्भ में महाराष्ट्र सरकार के अधिकारी बहुत मददगार थे। मैं बाकी राज्यों में भी अपनी काबिलिय के अनुसार ऐसा काम ही करता रहूंगा।” बता दें कि सोनू सूद ने पहले सरकार से अनुरोध किया था कि वे देश भर में तालाबंदी के कारण फंसे हुए प्रवासी कामगारों को मुफ्त परिवहन सेवा प्रदान करें। उन्होंने हर राज्य से मुफ्त ट्रेन और बस सेवा खोलने का भी आग्रह किया था।