Placeholder canvas

भारत के इस शहर से UAE, कुवैत, सऊदी समेत 13 गंतव्यों के लिए Direct Flight की घोषणा, ऐसे कराए टिकट बुक

Air India Express ने भारत के शहर कोझिकोड से UAE, कुवैत, सऊदी समेत 13 गंतव्यों के लिए सीधी उड़ान की घोषणा की है। जिन गंतव्यों के लिए भारत के शहर कोझिकोड के लिए उड़ान मिलेगी। उसमें अल ऐन, अबू धाबी, दोहा, दुबई, कुवैत, मस्कट, रास अल खैमाह, सल्लाह, बहरीन, शारजाह, दम्मम, जेद्दाह, कुवैत, रियाद शामिल हैं।

माना जा रहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस उड़ान के जरिए उन प्रवासियों और कामगारों को राहत मिलेगी, जो भारत से अरब देश की यात्रा करना चाह रहे हैं।

भारत के शहर कोझिकोड से इन जगहों के लिए होगी उड़ान संचालित 

जानकारी के अनुसार, Air India Express ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत के शहर कोझिकोड से अल ऐन के लिए हफ्ते में गुरुवार और रविवार, अबू धाबी के लिए रोजाना, दोहा के लिए सोमवार, बुधवार और शनिवार, दुबई के लिए रोजाना  फ्लाइट संचालित करेगा।

इसके अलावा कुवैत के लिए सोमवार, मंगलवार, गुरुवार शनिवार और रविवार, मस्कट के लिए रोजाना, रास अल खैमाह के लिए मंगलवार और शुक्रवार, सल्लाह के लिए मंगलवार, बहरीन के लिए सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार, शारजाह के लिए रोजाना, दम्मम के लिए बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार, जेद्दाह के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार साथ ही रियाद के लिए सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को उड़ाने संचालित होगी।

Air India Express

Air India Express ने ट्वीट करके कहा है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करती है कोझीकोड से अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की एक श्रृंखला तक। हमारी वेबसाइट/कॉल सेंटर/शहर कार्यालय के माध्यम से अपने टिकट बुक करें। वहीं इस ट्वीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक तस्वीर शेयर करके सभी जानकारी भी दी है।

आपको बता दें, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। जो विदेशों के लिए संचालित की जा रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस घेरलू उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दे रही है।

ये भी पढ़ें- Air India Express ने दुबई से भारत के इन 10 शहरों के लिए शुरू की सीधी उड़ान, किराया की लिस्ट भी जारी