Placeholder canvas

भारतीय प्रवासियों को नौकरी के लिए UAE जाना हुआ आसान, वीजा पाॅलिसी में हुआ बड़ा बदलाव

UAE ने हाल ही में एक घोषणा करी थी और ये घोषणा यूएई की एडवांस वीजा प्रणाली (Advance Visa System) को लागू करने को लेकर है। दरअसल, सोमवार 3 अक्टूबर से UAE में एडवांस वीजा प्रणाली (Advance Visa System) लागू किया जा चुका हैं।

वहीं इस एडवांस वीजा प्रणाली में नए वीजा नियम 10 साल की विस्तारित गोल्डन वीजा योजना है। इसके अलावा कुशल कामगारों के लिए अनुकूल पांच साल का ग्रीन रेजिडेंसी और नया मल्टी एंट्री पर्यटक वीजा शामिल है, जो प्रवासियों को 90 दिनों तक देश में रहने की अनुमति देगा।

जानकरी के अनुसार, नए एडवांस वीजा प्रणाली के बदलाव का न सिर्फ पर्यटक बल्कि उन लोगों के लिए खासा लाभ मिलेगा, जो यूएई में या तो काम करना चाहते हैं या फिर वहां पर रहना चाहते हैं।

यूएई सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल सुल्तान यूसुफ अल नाऊमी ने जानकारी दी कि, “यूएई के नए वीजा सिस्टम से न सिर्फ विदेश से आने वाले लोगों की परेशानी दूर और वीजा प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि यह कोशिश है जिसके जरिए यूएई को निवास, काम करने और निवेश करने के लिए और ज्यादा अच्छा बनाया जा सके।”

आईये जानते हैं इमिग्रेशन कानून में हुए बदलाव का यूएई में घूमने या फिर काम करने के लिए उद्देश्य से जाने वाले प्रवासियों पर क्या पड़ेगा असर

ग्रीन वीजा से मिलेगा ये लाभ

इमिग्रेशन कानून में हुए बदलाव के बाद पांच साल का ग्रीन वीजा प्रवासियों को यूएई के नागरिक या उनके नियोक्ता से मदद मांगे बिना खुद को स्पोंसर करने की अनुमति देगा। इस वीजा के लिए फ्रीलांसर, कुशल कर्मचारी और निवेशक पात्र हैं। यह वीजा भारतीयों के लिए सबसे खास है।

इसी के साथ अब ग्रीन वीजा धारक अपने परिवार के सदस्यों के लिए वीजा Sponsor कर सकते हैं। अगर किसी प्रवासी का ग्रीन वीजा का परमिट समाप्त हो जाता है, तो उसके पास छह महीने तक की अवधि दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- दुबई में आज होगा हिंदू मंदिर का भव्य उद्घाटन, भारतीय राजदूत समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद

गोल्डन वीजा धारकों को होगा फायदा

वहीं अगर गोल्डन वीजा को लेकर बात करें तो अब इसके जरिए नए वीजा नियम के मुताबिक, 10 साल के विस्तारित निवास की पेशकश की जाएगी।

इसके अलावा अब गोल्डन वीजा धारक परिवार के सदस्यों और बच्चों को स्पॅांसर कर सकते हैं। खास बात यह है कि गोल्डन वीजा रखने वाले प्रवास अपने व्यवसायों के 100 प्रतिशत स्वामित्व का लाभ उठा सकेंगे।

अब 60 दिनों तक रहने की मिलेगी अनुमति

घूमने के लिए यूएई आने वाले विदेशियों को पर्यटक वीजा पर 60 दिनों के लिए संयुक्त अरब अमीरात में रहने की अनुमति देगा। वहीं मल्टी एंट्री पर्यटक वीजा विदेशियों को यूएई में लगातार 90 दिनों तक रहने की अनुमति देगा। इसके साथ ही नौकरी खोजने वाले प्रवासियों को बिना प्रायोजक या मेजबान के यूएई में रोजगार तलाशने की अनुमति देगा।

माना जा रहा है कि यूएई की एडवांस वीजा प्रणाली से उन भारतीय प्रवासियों और कामगारों को भी खासा लाभ मिलेगा, जो यूएई में या तो रहने के उद्देश्य से जाना चाहते हैं या फिर नौकरी करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें-  अरब अमीरात के नागरिकों के लिए खुशखबरी, अब बिना वीजा के इस देश में मिलेगी फ्री एंट्री