Placeholder canvas

UAE में आज जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, जानिए कितने सामने आए नए मामले और कितने लोग हुए ठीक

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कोविड -19 मामलों की जानकारी दी है। सोमवार, 18 जुलाई को यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, देश में कोरोनावायरस के 1386 मामले दर्ज किए गए है। साथ ही इस वायरस से 1382 लोग ठीक हो गए हैं, हालांकि राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की भी मौ’त की खबर सामने नहीं आयी है।

यूएई के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने ये भी जानकारी दी है कि ये सभी नये मामले 201,623 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से सामने आए हैं। वहीं इन नए मामलों के बाद संयुक्त अरब अमीरात में 18 जुलाई तक कुल मामलों की संख्या 974,802 पहुंच चुकी है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 955,076 है और म’रने वालों की संख्या अब 2,325 हो गई है।

corona

वहीं अगर भारत की बात किया जाए तो भारत में कोरोना संक्रमण के 16,935 नए मामले आए हैं। मौजूदा समय में देश में 161 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर 6 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। वहीं कोरोना से 51 लोगों की मौ’त के बाद अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 5,25,760 पहुंच चुका  है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,44,264 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.33 प्रतिशत है। आंकड़े बता रहे हैं कि दैनिक संक्रमण दर 6.48 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.58 प्रतिशत है।

एक हफ्ते में कोरोना केस 1.3 लाख बढ़ गए। पिछले आठ हफ्ते से देश में कोविड-19 केस घटे नहीं। यह पिछले साल आई दूसरी लहर के बाद वीकली केस में लगातार बढ़ोतरी को दर्शाता है। मौ’तों का आंकड़ा भी बीते सप्ताह की तुलना में 18 प्रतिशत बढ़ा है।