Placeholder canvas

UAE: शेख हमदान ने पूरा किया अपना वादा, डिलीवरी बॉय से की मुलाकात, फोटोज वायरल

कुछ दिनों पहले ही पाकिस्तान के एक लड़के ने अपने नेक कार्य के चलते दुनिया भर में शोहरत कमा ली थी। तब उस दौरान दुबई के क्रॉउन प्रिंस ने उस लड़के का वीडियो शेयर किया था। जिसके बाद पूरी दुनिया उस लड़के को पलको पर बिठाने लगी थी।

दुबई के क्रॉउन प्रिंस ने पाकिस्तान के अब्दुल गफूर का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह सड़क पर से ईंटें हटाते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने गफूर के वीडियो को साझा करते हुए उनसे मिलने की इच्छा जाहिर की थी।ऐसे में उन्होंने अपना वादा पूरा करते हुए अब्दुल गफूर को मिलने के लिए बुलाया और इस दौरान ली गई तस्वीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया है।

क्राउन प्रिंस ने शेयर की तस्वीरें हुई वायरल

जिस दौरान दुबई के क्रॉउन प्रिंस ने अपने ट्विटर पर ये तस्वीरें शेयर की तो ये पल भर में वायरल हो गई। कुछ दिनों पहले दुबई के क्रॉउन प्रिंस ने अब्दुल गफूर द्वारा रोड पर ईंटें हटाने का वीडियो शेयर किया था। इस दौरान वे गफूर से काफी प्रभावित दिखे थे इसके बाद उन्होंने गफूर से मिलने की बात भी कही थी।

दुबई के व्‍यस्‍त चौराहे अल क्‍वाज जंक्‍शन (Al Quoz junction Dubai) का था वाकया

आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के अब्दुल गफूर तलाबत नाम की फूड डिलीवरी कंपनी ने बतौर डिलीवरी ब्वॉय काम करते हैं। वे अपने दोपहिया वाहन से कुछ दिनों पहले खाने की डिलीवरी करने जा रहे थे और उसी दौरान उन्होंने उस समय दुबई के व्‍यस्‍त चौराहे अल क्‍वाज जंक्‍शन (Al Quoz junction Dubai) पर उन्‍होंने कंक्रीट के पत्‍थर पड़े देखे थे। जो वाहनों के लिए खतरा पैदा कर सकते थे और उनसे किसी भी समय रोड पर हादसा हो सकता था।

अब्दुल गफूर ने अपनी गाड़ी रोक कर उन दोनों पत्थरों को रोड पर से हटाया और फिर अपने दोपहिया वाहन से डिलीवरी के लिए चले गए। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था जो कि खूब वायरल हुआ था।

दुबई के क्राउन प्रिंस ने जानकारी पाकर इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया था। उन्होंने अब्दुल गफूर से मिलने की इच्छा भी जाहिर की थी। ऐसे में उन्होंने अपनी ट्विटर पर लिखा था,”दुबई में एक अच्छाई की तारीफ की जानी चाहिए। क्या कोई मुझे इस शख्स से मिलवा सकता है ?”