Placeholder canvas

बरेली में दो आरोपितों पर दर्ज हुआ मुकदमा, लगा कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप

बरेली के प्रेमनगर से हाल ही में धोखाधड़ी से जुड़ा एक नया मामला सामने आया है। बता दें कि कुछ पीड़ितों की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने टूर एंड टैवल कंपनी के दो मालिको के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोप है कि इन दोनों लोगों ने टूर एंड टैवल कंपनी के साए में कई लोगों के साथ में ठगी की है। पीड़ित लोगो की तहरीर और SSP के निर्देश के बाद अब पुलिस ने इस मामले पर कार्रवाही कर रही है।

दरअसल मामला कुछ ऐसा हैं कि ये दोनों आरोपित डीडीपुरम में अपनी टूर एंड टैवल कंपनी ऑफिस खोलकर युवा लोगों को कुवैत, दुबई जैसे देशों में नौकरी दिलवाने के नाम उनसे लाखों रुपयों की ठगी की है। जिसके बाद से ये दोनों आरोपी लोग अपना ये फर्जी ऑफिस बंद कर भाग गए थे। फिलाहल पुलिस ने कुछ पीड़ितों की तहरीर पर इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, और केस की तफ्तीाश शुरू कर दी है।

बरेली में दो आरोपितों पर दर्ज हुआ मुकदमा, लगा कुवैत में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने का आरोप

बता दें कि किला के बाकरगंज के रहने वाले एस सद्दाम हुसैन एक क्रिकेट खिलाड़ी हैं। 2021 के पहले दिन यानी 1 जनवरी को एस सद्दाम हुसैन को अपने घर के बाहर दीवार पर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के नाम का पोस्टर लगा हुआ दिखाई दिया, जिसमें लिखा था कि वो कुवैत दुबई, कतर जैसे खाड़ी देश में नौकरी दिलवाएंगे। जब सद्दाम हुसैन ने पोस्टर पर दिए गए नंबर पर कॉल किया, तो वह डीडीपुरम में खुले गल्फ एंड टैवल कंपनी का नंबर निकला। फोन करने के बाद जब हुसैन उनके इस ऑफिस पहुंचे तो वहां पर कंपनी के मालिकों ने कुवैत समेत बाकी के खाड़ी देश में अलग अलग पोस्ट पर गेरंटी के साथ नौकरी दिलवाने की बात कही गई थी।

आरोपियों के इस जाल में हुसैन फंस गए, जिसके बाद आरोपियों ने पासपोर्ट के नाम पर उनसे कई बार में डेढ़ लाख रुपए जमा करवाए। हुसैन की तरह ही बारादरी के हजियापुर के रहने वाले इकराम और तस्लीम के साथ भी इस कंपनी ने हजारों रुपये की ठगी की है।