Placeholder canvas

इस बार यूएई में धूम मचाएगा आईपीएल! BCCI ने UAE एयरलाइंस के अधिकारियों से किया संपर्क

क्रिकेट के सभी भारतीय फैंस बड़ी बेसब्री से IPL मैच सीजन की शुरू का इंतजार कर रहे है, फैंस का ये इंतजार अब और भी ज्यादा परवान पर हैं। दरअसल कुछ दिनों पहले ही BCCI की तरफ से IPL को लेकर अपडेट आई थी कि इस साल IPL यूएई में आयोजित किया जाएगा। हालांकि अभी तक इसका फाइनल फैसला नहीं आया है।

IPL को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट गवर्निंग कांउसिल की मीटिंग के बाद ही किया जाएगा। लेकिन BCCI ने IPL फ्रेंचाइजियों की तरह ही यूनाइटेड अरब अमीरात में इंडियन प्रीमियम लीग के 13वें सीजन के इंतजाम से जुड़ी सारी रणनीतियां बनानी शुरू हो गई है।

इस बार यूएई में धूम मचाएगा आईपीएल! BCCI ने UAE एयरलाइंस के अधिकारियों से किया संपर्क

BCCI के ऑफिसर्स ने बताया कि BCCI से जुड़ी टीम ने UAE में एमिराट्स और इतिहाद जैसी कुछ एयरलाइंस से कॉन्टेक्ट कर रहे हैं, और उनसे पूछ रहे है कि वो किस तरह से फ्लाइट सर्विस शुरू करने बारे में विचार कर रहे हैं। क्या ये एयरलाइंस दिल्ली, मुंबई, कोलकाता जैसे शहरों से फ्लाइट सर्विस शुरू करने के बारे सोच रहे है। IPL टीम के साथ साथ BCCI की लॉजिस्टिक्स और ऑपरेशन टीम भी दुबई, अबू धाबी और शारजाह में रवाना होगी, ताकि वो ये साफ कर सके कि IPL को लेकर उसकी तैयारी अच्छी तरह से चल रहा है।

वहीं बात करें अगर फ्लाइट संचालन करने की तो बता दें IPL अपने बेस्ट कामों के लिए जानी जाती है। इस साल का IPL एक अलग ही लेवल पर किया जाएगा।  अगर UAE के ये एयरलाइंस फ्लाइट सर्विस नहीं शुरू करती हैं , तो BCCI अपनी फ्रेचाइजियों को चार्टर्ड फ्लाइट से ले जाने का इंतजाम करेंगी।

अधिकारी ने जानकारी दी है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अपना काम कर रही हैं।  अगले कुछ दिनों में हम वो स्थान पक्का कर लेंगे जहां रुकना है और फिर फ्रेंचाइजियों से बात करेंगे। एक बार जब हम उन्हें बीसीसीआई के विकल्प बता देंगे और वो हमें अपने विकल्प बता देंगी। इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि वह कहां रुकने वाली हैं।