Placeholder canvas

यूएई में कोविड-19 के ताजा आकंड़ा जारी, 1,061 नए केस के साथ 6 और लोग की हुई मौ’त

UAE की हैल्थ मिनिस्ट्री ने मंगलवार ( 6 अक्टूबर) को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया  कि देश में आज कोरोना वायरस के 1,061 नए मामले सामने आए है। इन नए आंकड़ों के बाद देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या मिलाकर 1,00, 794 हो गई है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय यानी MoHAP के अनुसार, सामने आए नए कोरोना वायरस मरीजों में सभी मरीजों की तबियत बिल्कुल स्थिर स्थिति में है। इसके साथ ही ये सभी मरीज अस्पताल में आवश्यक देखभाल प्राप्त कर रहे हैं। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों की पहचान के लिए संयुक्त अरब अमीरात के नागरिकों और निवासियों के बीच 1, 02, 379 से अधिक COVID-19 के नए टेस्ट करवाए गए है।

यूएई में कोविड-19 के ताजा आकंड़ा जारी, 1,061 नए केस के साथ 6 और लोग की हुई मौ'त

इस बीच MoHAP ने ये भी बताया कि देश में आज 1, 146 नए कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज के बाद बीमारी से पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इसकी साथ देश में कोरोना वायरस की चपेट से रिकवर होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़ कर 90, 556 तक पहुंच गई है। वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोन वायरस से 6 नए लोगों की मौ’त हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वालों की कुल संख्या 435 तक पहुंच गई है।

गौरतलब है कि इस वक्त कोरोना से दुनिया के ज्यादातर देश जूझ रहे हैं। वहीं बात अगर यूएई को लेकर करें तो पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, हालांकि उसी अनुपात में कोरोना से लोगों के ठीक होने की तदाद में भी बढ़ोत्तरी भी हुई है। ऐसे में यह खबर थोड़ी राहत की जरूर है। वहीं दूसरी तरफ लोगों के स्वास्थ और कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार की तरफ से तमाम तरह के कोविड-19 नियम बनाए हैं। इसमें लोगों को मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना नियम