Placeholder canvas

UP के इस शहर से जल्द संचालित होगी फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट बन कर अब लगभग पूरी तरह से तैयार हो गया है। हाल ही में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम यानी RCS उड़ान के तहत उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट साल 2020 के लास्ट तक लखनऊ और दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्ट किया जाएगा। फिलहाल बरेली के इस हवाई अड्डे के सिविल एनक्लेव को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से डेवलप किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बरेली का ये एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का 8वां एयरपोर्ट है।

UP के 8वें सबसे बड़े मेट्रोपोलिस शहर से एयर ट्रैवल शुरू होने से ना सिर्फ बरेली के लोगों बल्कि उसके आस पास के शहरों और जिलों में रहने वाले लोगो के लिए भी आवागमन बेहतर हो गया है। उत्तर प्रदेश के इस 8वें सबसे बड़े मेट्रोपोलिस शहर के आस पास पीलीभीत , मुरादाबाद, फर्रूखाबाद, संभल, शाहजहांपुर , कासंगज, बदायूं , रामपुर , अमरोहा जैसे शहर और जिले मौजूद है।

UP के इस शहर से जल्द संचालित होगी फ्लाइट, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

 

जहां के रहने वाले लोग भी अब दिल्ली और लखनऊ के लिए फ्लाइट में सफर कर पाएंगे। रामगंगा नदी के किनारे पर बसा यह शहर देश के उन शहरों में से एक है जिसे स्मार्ट शहर के रुप में डेवलप किया जा रहा है। वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया बरेली में नए सिवील एन्कलेव के रूप में डेवलप कर रही है, जिसके तहत एयरपोर्ट पर 525 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के एरिया में एक इंट्रिम टर्मिनल बिल्डिंग भी बनाने जा रही है।

इसके साथ ही अथॉरिटी इस एयरपोर्ट को कुछ इस तरह से तैयार कर रही है, जिससे पैसेंजर्स को आसानी से ATR 72 प्रकार की एयर क्राफ्ट की पार्किंग की जा रही है। खबरों से मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर 70 करोड़ रूपए की लागात लागाने के बाद प्री इंजीनियर्ड रेगुलर टर्मिनल बिल्डिंग को बनवा कर तैयार किया जा रहा है। ताकि एयरपोर्ट पर आने वाले पैसेंजर्स को सभी टेक्नोलॉजी की सुविधाएं मिल सकेगी।