Placeholder canvas

कुछ इस तरह से होगी UAE में IPL 2020 की तैयारी, जानें कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर क्या है BCCI का प्लान

इस साल कोरोना वायरस के कहर के कारण UAE में इंडियन प्रीमियम लीग यानी IPL का आयोजन किया जाएगा। इंडियन क्रिकेट फैंस पिछले कई महीनों से अपने इस बार के IPL सीजन का मैच मिस कर रहे है। ऐसे में सभी चाहते हैं कि जितना जल्दी हो सके। उतना जल्दी IPL मैच सीजन शुरू हो जाए।

खैर अब उनकी ये तमन्ना जल्द ही पूरी होने वाली है। हाल ही में IPL 2020 सीजन के प्रेजिडेंट बृजेश पटेल के दिए एक बयान के मुताबिक, 19 सितंबर से लेकर 8 नवंबर तक UAE में ओर्गनाइज हो रहा है। बता दें कि ICC ने कोरोना वायरस की प्रसार की वजह से T20 वर्ल्ड कप के मैच को पोस्टपोन्ड कर दिया है। जिसके बाद से IPL के 13वें सीजन की शुरूआत की जानी लगी। आज IPL के आने वाले सीजन के बारे में कुछ खास और महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में बताया जाएगा।

कुछ इस तरह से होगी UAE में IPL 2020 की तैयारी, जानें कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर क्या है BCCI का प्लान

IPL 2020 सीजन के प्रेजिडेंट बृजेश पटेल ने कहा कि “IPL गवर्निंग काउंसिल जल्द ही मिटिंग करेंगे। लेकिन हमने फिर भी अपने शेड्यूल को फाइनल टच के दिया है। ये IPL सीजन 19 सितंबर से 8 नवंबर तक चलेगा। हम आशा करते हैं कि भारत सरकार हमें अपनी मंजूरी देदे। इस बार का पूरा IPL सीजन 51 दिन होने वाला है।”

कहा जा रहा है कि BCCI ने भारत सरकार को एक लेटर लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा हैं कि वो इस साल के IPL 2020 के सीजन को UAE में आयोजित करने की इजाजत दे। इसके अलावा अभी BCCI बोर्ड अभी इस फैसले का इंतजार कर रही है। बता दें कि कुछ ऑफिसर्स ने बताया कि टूर्नामेंट कैंसिल करने से 4000 करोड़ रुपए का काफी भारी फ्लाइनेंशल नुकसान हो सकता था। ऐसे में अब आईपीएल का आयोजन बीसीसीआई के लिए राहत की खबर हो सकती है।

वहीं IPL 2020 के सीजन को लेकर अभी तक UAE में क्वारंटाइन के लिए नहीं कहा गया है। बता दें कि UAE में कोरोना वायरस के कुल मामले 58, 249 है, वहीं 51 ,235 कोरोना मरीज पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इसके अलावा UAE में कोरोना से मरने वाले लोगों कि गिनती 343 हो गई है। हालांकि भले ही UAE में क्वारंटाइन में रहने की जरूरत नहीं है, लेकिन देश में आने वाले सभी लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट जरूर किया जाएगा।