Placeholder canvas

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-PAK में होगी जोरदार टक्कर, UAE है तैयार: जानिए कौन सी टीम किस ग्रुप में

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा टी20 विश्व कप मुकाबलों के ग्रुप की है। दरअसल, ICC ने शुक्रवार को ओमान में ग्रुपों का निर्धारण किया गया। ICC द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार, भारत और पाकिस्तान एक साथ एक ही ग्रुप में है। दोनों सुपर-12 के ग्रुप-2 में हैं। वहीं टूर्नामेंट के पहले दौर में 8 क्वालिफाइंग टीमें भाग लेंगी और ये मैच ओमान और यूएई में खेला जाएगा। इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेंगी।

वहीं प्रारंभिक दौर में 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

सुपर-12

गुप- 1       

इंग्लैंड

ऑस्ट्रेलिया

दक्षिण अफ्रीका

वेस्टइंडीज

राउंड 1 ग्रुप ए का विजेता

राउंड 1 ग्रुप बी का उपविजेता

ग्रुप -2

भारत

पाकिस्तान

न्यूजीलैंड

अफगानिस्तान

राउंड 1 ग्रुप बी का विजेता

राउंड 1 ग्रुप ए का उपविजेता

राउंड-1 (क्वालिफाइंग टीमें)

ग्रुप-A  

श्रीलंका

आयरलैंड

नीदरलैंड्स

नामीबिया

ग्रुप-B

बांग्लादेश

स्कॉटलैंड

पापुआ न्यू गिनी

ओमान

वहीं आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने जानकारी देते हुए कहा है कि, ‘कोविड-19 द्वारा उत्पन्न हुई बाधा को देखते हुए हमने कट-ऑफ तारीख जितना संभव हो। उतना टूर्नामेंट के करीब रखी है। ताकि हम ग्रुप निर्धारित करने वाली रैंकिंग में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट शामिल कर सकें।’

आपको बता दें, कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जाएगा। वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप के मैच शेड्यूल अगले हफ्ते जारी किए जाने की संभावना है।

वहीं आईसीसी के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने विज्ञप्ति में कहा, ‘कोविड-19 द्वारा उत्पन्न हुई बाधा को देखते हुए हमने कट-ऑफ तारीख जितना संभव हो, उतना टूर्नामेंट के करीब रखी है। ताकि हम ग्रुप निर्धारित करने वाली रैंकिंग में ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट शामिल कर सकें।’

उन्होंने कहा, इसमें कोई शक नहीं कि तीन महीनों के अंदर जब टूर्नामेंट शुरू होगा तो हमें काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट देखने को मिलेगा।’ अलार्डिस ने बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों- अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह- के शहर में पहुंचने के बाद मस्कट (ओमान) में ड्रॉ निकाला।