Placeholder canvas

UAE ने अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को किया आगाह, जारी की एडवाइजरी

अमेरिका में हो रहे हिं’सक प्रदर्शन के मद्देनजर UAE ने अमेरिका में स्थित अपने सभी नागरिकों को हिं’सक प्रदर्शन से दूर रहने को कहा है। इसके साथ ही अमेरिका में UAE दूतावास ने गुरुवार को वाशिंगटन में अमीराती नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की, जिसमें उन्हें शहर के उन क्षेत्रों से दूर रहने के लिए कहा गया है जहां अधिक प्रदर्श’नकारी हों और भीड़ हो।

UAE दूतावास ने अमेरिका में रहने वाले अपने नागरिकों को वहां लग रहे क’र्फ्यू का पालन करने की सलाह दी। इसके साथ ही अपने नागरिकों के लिए आपातकाल की स्थिति में एक हेल्पलाइन भी जारी किया है। UAE नागरिककों को दूतावास ने निर्देश दिया है कि, किसी भी आपातकाल के मामले में (202)243-2400 पर संपर्क करें।

गौरतलब है कि, ट्रम्प की हार के बाद अमेरिका में अ’शांति का माहौल है। बुधवार शाम वाशिंगटन स्थित कैपिटल हिल में डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने जबरदस्त हं’गामा किया। हजारों की संख्या में ट्रंप सम’र्थक हथियारों के साथ कैपिटल हिल में घुस गए, यहां तो’ड़फो’ड़ की, सीनेटरों को बाहर किया और क’ब्जा कर लिया।

इस हि’संक प्रदर्शन में अमेरिकी संसद के बाहर और अंदर हिं’सा में तीन लोगों के मा’रे जाने की खबर है। वॉशिंगटन डीसी के पुलिस चीफ रॉबर्ट कॉन्टे ने कहा- मेडिकल इमरजेंसी की वजह से तीन लोगों की मौ’त हुई है। इनमें एक महिला और दो पुरुष हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं।