Placeholder canvas

दुबई समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

दुबई, अबूधाबी समेत अरब अमीरात के अलग अलग हिस्सों में बड़ी तदाद में भारतीय प्रवासी और कामगार रहते हैं। इसमें से ज्यादातर वो लोग हैं, जो भारत से यूएई में अच्छी नौकरी और बेहतर सैलरी के लिए आते हैं। यही वजह है कि यूएई से बड़ी तदाद में प्रवासी अपने परिवार जनों को पैसा भी भेजते हैं। ऐसे में उन्हें दिरहम के मुकाबले भारतीय रूपया का रेट जानना जरूरी होता है, ताकि यह पता चल सके कि किस वक्त अपने गृह देश में परिवार जनों के पास पैसा भेजने में फायदा मिलेगा।

यूएई दिरहम के मुकाबले भारतीय रुपया में आज गिरावट दर्ज की गई है और इसके पीछे की वजह अमेरिकी डॉलर की बनी। जानकारी के अनुसार, बुधवार, 20 अप्रैल को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 76.21 पर खुला।

1 दिरहम की कीमत हुई 20.75 भारतीय रुपए

money

वहीं अगर आज 1 दिरहम के मुकाबले भारतीय रूपए की बात करें तो 20.75 पर ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में अगर कोई भारतीय कामगार या फिर प्रवासी दुबई, अबूधाबी समेत पूरे अरब अमीरात से अपने घर पैसा भेजता है तो एक्चेंज रेट में उसे आज अच्छा रेट मिलने की वजह से ज्यादा फायदा हो सकता है, हालांकि एक्चेंज रेट लगातार परिवर्तित होती रहती है। ऐसे में प्रवासी और कामगारों को सलाह दी जाती है कि लेनदेन करने से पहले मुद्रा विनिमय प्रदाता के साथ सटीक दर की पुष्टि करें।

आपको बता दें, डॉलर के कीमत में बदलाव होने पर भारतीय रूपये की कीमत में भी बदलाव होता है और इसके कारण UAE से भारत पैसे भेजने वालो को बड़ा फायदा होता है।

घर पैसे भेजते समय रखें इन बातों का ध्यान

दुबई समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

मुद्रा विनिमय दरों में प्रतिदिन, पल पल उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहता है ऐसे में पैसा भेजने के मामले में सबसे अच्छे समय का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है। ऐसा करके अधिक से अधिक लाभ उठाया जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपके पास बेहतर विनिमय दर की प्रतीक्षा करने का समय जरूर होना चाहिए।

ले सकते हैं इनकी मदद

दुबई समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

आपको बता दें कि विनिमय दरों का फायदा उठाने का एक दूसरा तरीका यह है कि किसी ब्रोकर की वेबसाइट को देखना और तरह-तरह की दरों के बारे में समय-समय पर पता करते रहना। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप इसका लाभ उठा सकते हैं। मगर सिर्फ विनिमय दरें पैसा भेजने पर आपको पूरा फायदा नहीं पहुंचा सकती।

ऐसा इसलिए क्योंकि आपका रुपया हस्तांतरित करने का शुल्क प्रदाताओं के बीच बहुत ही अलग होता है और कुछ स्थानों पर यह बिल्कुल मुफ्त होता है और कहीं कहीं पर यह एक निर्धारित राशि भी होती है और आपके स्थानांतरण का 1 फ़ीसदी भी हो सकता है।

बाजार दर के बारे में कर लेना चाहिए मालूम

दुबई समेत पूरे अमीरात से आज भारतीय कामगार को अपने घर पैसा भेजने पर मिलेगा ज्यादा फायदा, जानिए वजह

ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रवासी भारतीय और विदेश रह रहे अन्य लोग स्वदेश पैसा भेजने से पहले मध्य बाजार दर के बारे में पता करने के लिए ऑनलाइन माध्यम से सर्च कर सकते हैं। जिसे अंतर बैंक दर भी कहा जाता है। और यही वास्तविक विनिमय दर है जो बैंक खुद के बीच मनी ट्रांसफर करने के लिए उपयोग करते हैं। और गूगल मनी, एक्सई, राइटर और अन्य के मध्य स्थानांतरण के रूप में मिलते हैं।