Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

कुवैत में हर रोज सोने के नए रेट्स जारी किए गए हैं। ऐसे में अगर आज प्रवासी या फिर नागरिक सोने का गहने खरीदने का आज मन बना रहे हैं तो एक बार जरूर ताजा भाव जान लीजिए।

कुवैत में क्या चल रहा गोल्ड का रेट

कुवैत में जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

मिली जानकारी के मुताबिक, आज, 17 अक्टूबर को कुवैत में 24 कैरेट सोने की कीमत प्रति ग्राम 17.14 कुवैती दिनार (भारतीय रुपए 4261.75) है। वहीं 22 कैरेट प्रति ग्राम सोने के दाम की कीमत 16.80 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 4177.21) है। इसके अलावा 21 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 15.00 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3729.65) और 18 कैरेट प्रति ग्राम सोने की कीमत 12.86 कुवैती दिनार ( भारतीय रुपए 3197.56) चल रही है।

भारत में क्या चल रहा सोने का रेट

कुवैत में जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

कुवैत के अलावा अगर भारत में सोने ताजा भाव की बात करें तो त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की चमक फिर बढ़ने लगी है। इस हफ्ते सोने-चांदी की कीमतों में अच्छी खासी बढ़त देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार, इस हफ्ते सोना 1,159 रुपए महंगा होकर 48,125 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 46,966 रुपए पर था।

जानकारों की मानें भले ही इस वक्त सोने की कीमत कम है, लेकिन त्यौहारी सीजन में आने वाले समय में इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। बाजार जानकारों की मानें तो इस साल के अंत में सोना अपने पिछले रिकॅार्ड को तोड़ सकता है और अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच बना सकता है। ऐसे में अगर सोने में लंबे तक निवेश का प्लान बना रहे हैं तो ये अच्छा मौका है। आपको आने वाले समय में बेहतर रिटर्न मिलने की उम्मीद बनी रहेगी।

कैसे करें सोने की शुद्धता की पहचान

कुवैत में जारी हुए गोल्ड के नए रेट्स, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा भाव

आपको दें कि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है, हालांकि 24 कैरेट सोने की जूलरी नहीं बन सकती है। ऐसे में ज्यादातर सोने के गहने बनाने के लिए 22 कैरेट सोने का यूज करते हैं। मालूम हो कि 22 कैरेट सोने में 91.66 फीसदी सोना होता है। दरअसल 22 कैरेट सोने के साथ 2 कैरेट कोई और मेटल मिक्स किया गया है, ताकि गहने में मजबूती लाई जा सके।

जूलरी में शुद्धता को लेकर हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं। अगर 22 कैरेट की जूलरी होगी तो उसमें 916 लिखा होता है। इसके अलावा 21 कैरेट की जूलरी पर 875 और 18 कैरेट की जूलरी पर 750 लिखा होता है। वहीं अगर जूलरी 14 कैरेट की होगी तो उसमें 585 लिखा होगा।