Placeholder canvas

दुबई में प्रवासी कामगार ने किया गंभीर जुर्म, कोर्ट ने 3 महीने की जेल के बाद दी देश निकाला की सजा

दुबई में एक 26 वर्षीय प्रवासी एशियाई कामगार को उसके अरब प्रायोजक से 50,000 नकदी और सोने के आभूषण चोरी करने के लिए दोषी ठहराया गया है। जिसके बाद कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए उस प्रवासी महिला कामगार पर Dh50,000 का जुर्माना और तीन महीने जेल की सजा सुनाई गई और सजा काटने के बाद उसे देश निकाला की बात कही।

जानकारी के अनुसार, नियोक्ता ने कहा कि उसे पता चला कि उसके घर में आग लगने के बाद उसकी नकदी और आभूषण गायब थे। वहीं उसने जब घर की तलाशी ली तो महिला कामगार के पास Dh10,000 नकदी मिली।

दुबई में प्रवासी कामगार ने किया गंभीर जुर्म, कोर्ट ने 3 महीने की जेल के बाद दी देश निकाला की सजा

जब इसको लेकर उससे सवाल पूछा गया तो महिला कामगार ने सभी आरोपों से इनकार किया। वहीं कुछ घंटों के बाद उस महिला कामगार की माँ उससे मिलने आई और उसने अपनी उंगली में नियोक्ता की एक खोई हुई अंगूठी पहनी हुई थी। इसके बाद नियोक्ता ने तुरंत पुलिस को फोन किया।

वहीं पुलिस के आने के बाद महिला प्रवासी कामगार ने नकदी और आभूषण चोरी करने की बात कबूल की और स्वीकार किया कि उसने अपनी मां को दो हजार रुपये के साथ एक अंगूठी दी थी।

वहीं इस मामले की सुनवाई करते हुए महिला पर Dh50,000 का जुर्माना और तीन महीने जेल की सजा सुनाई है।