Placeholder canvas

श्रीनगर- शारजाह फ्लाइट को पाक ने नहीं दी अपने एयरस्पेस से गुजरने की इजाज़त, भारत ने की ये अपील

भारत ने पाकिस्तान से अपील करते हुए कहा है कि वह श्रीनगर से शारजाह के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट को अपने एयर स्पेस से गुजरने की अनुमति दे। सरकारी अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है। पाक ने मंगलवार को श्रीनगर से शारजाह के लिए जाने वाली फ्लाइट को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने दिया था। पाकिस्तान द्वारा एयरस्पेस का उपयोग ना करने के बाद श्रीनगर शारजाह फ्लाइट को काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ा था। पाक द्वारा अनुमति न मिलने के बाद श्रीनगर-शारजाह फ्लाइट गुजरात होकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचा था।

आपको बताते चलें कि “गो फर्स्ट” को पहले “गो एयर” कहा जाता था। बीते 23 अक्टूबर को ही श्रीनगर से शारजाह के लिए फ्लाईट शुरू हुई थी। जिसका उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था।

श्रीनगर- शारजाह फ्लाइट को पाक ने नहीं दी अपने एयरस्पेस से गुजरने की इजाज़त, भारत ने की ये अपील

सूत्रों की माने तो,” पाक अधिकारियों ने 23, 24, 26 और 28 अक्टूबर को श्रीनगर-शारजाह सेक्टर पर “गो फर्स्ट” फ्लाइट को उड़ान भरने की मंजूरी दी थी।

इतने दिनों तक पाकिस्तानी एयर स्पेस से गुजर सकेंगी भारतीय फ्लाइटें

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने उस लाइट को 31 अक्टूबर से 30 नवंबर तक उड़ान भरने से रोक दिया है।
इस मामले को राजनयिक माध्यमों से तुरंत पाकिस्तान के सामने उठाया गया है। इसी के साथ हमने पाकिस्तान से अनुरोध किया है कि जिन लोगों ने भी फ्लाइट के टिकट बुक करवा लिए हैं। आम लोगों के हितों का ख्याल रखते हुए फ्लाइट को पाकिस्तानी एयर स्पेस से गुजरने की मंजूरी प्रदान की जाए।

करीब 40 मिनट लेट पहुंचा विमान

श्रीनगर- शारजाह फ्लाइट को पाक ने नहीं दी अपने एयरस्पेस से गुजरने की इजाज़त, भारत ने की ये अपील

भारतीय अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने मंगलवार को अपने हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी। जिसके बाद फ्लाइट को गुजरात के ऊपर से होकर यूएई जाना पड़ा और इस कारण विमान को अपने गंतव्य तक पहुंचने में 40 मिनट की देरी भी हुई।