Placeholder canvas

अबू धाबी में फिर से खुलेंगे सभी रेस्तरां, लेकिन इन 13 दिशा निर्देश का करना होगा पालन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकेने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया था लेकिन अब uae में लॉकडाउन खुल गया है। जिसके बाद यहां पर सभी कारोबार फिर से खुल गये हैं। वहीं इस बीच अबू धाबी में भोजन प्रेमियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।

खबर है कि अबू धाबी में सभी रेस्तरां खुल गये हैं लेकिन इसी के साथ अबू धाबी अधिकारियों जारी किए गये दिशानिर्देश का पालन करना होगा।

अबू धाबी रेस्तरां के लिए जारी किए गये 13 दिशानिर्देश

1. अबू धाबी रेस्तरां या खाने की दुकानों पर सिर्फ 40 प्रतिशत लोग ही होने चाहिए।  2. वहीं रेस्तरां में काम करने वाले सभी लोगों का COVID-19 टेस्ट करवाना होगा। और इस बात की जानकारी रखनी होगी सभी कर्मचारियों को COVID-19 टेस्ट नेगेटिव होना चाहिए।

3. रेस्तरां में सिर्फ 12 से 60 वर्ष के लोगों के आने की अनुमति देनी होगी। 4. इसी के साथ रेस्तरां में सिर्फ चार ग्राहकों एक साथ बैठ सकते हैं साथ ही इन लोगों को सोशल डिस्टेंसींग नियम का पालन करना होगा। 5. वहीं रेस्तरां के सभ टेबल के बीच 2।5 मीटर की दूरी होनी चाहिए। 6. रेस्तरां में काम करने वाले सभी कर्मचारी को हर समय मास्क और दस्ताने पहनने होंगे। 7. वहीं रेस्तरां में इस्तेमाल की जाने वाले सभी चीजें टेबल और कुर्सियों आदि की सफाई रोजाना करनी होगी।

अबू धाबी में फिर से खुलेंगे सभी रेस्तरां, लेकिन इन 13 दिशा निर्देश का करना होगा पालन

8. ग्राहक रेस्तरां में प्रवेश करते और बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनने होंगे। 9. वहीं खुले खाने और बुफे में खाने को परोसने की मनाही होगी।

10. वहीं सभी कर्मचारियों के तापमान की जाँच करनी होगी और जिस भी कर्मचारी का तापमान ज्यादा होगा उन्हें कम पर ना आने की मनाही होगी। 11. disinfection programme के तहत काम रेस्तरां खोलने की मनाही होगी। 12. वहीं रेस्तरां में कटलरी का उपयोग किया जाना चाहिए, जब तक कि रेस्तरां में थर्मल डिशवॉशर न हों। 13. वहीं सभी प्रवेश गेट पर हैंड सैनिटाइजर होना चाहिए।