Placeholder canvas

13 भारतीयों की बदली किस्मत, किसी ने उधार लेकर खरीदा था टिकट तो कोई गया था पढ़ाई करने और बन गया करोड़पति

लॉटरी एक ऐसी चीज है जो किसी को भी रातोंरात करोड़पति बना सकती है। वहीं इस बीच हम आपको उन 13 भारतीयों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी एक लॉटरी टिकट ने किस्मत बदल दी और ये लोग रातोंरात करोड़पति बन गए।

5 साल पहले दुबई में ईद की छुट्टियों पर गए केरल के मोहम्मद ने शॉपिंग के दौरान एक लॉटरी टिकट खरीदा था। वहीं इस टिकट पर 10 लाख डॉलर का इनाम लगा और वो करोड़पति बन गये। वहीं इसी तरह हरिकृष्णन नाम के एक शख्स को भी दुबई की लॉटरी में करीब 20.8 करोड़ रुपये का इनाम लगा था। हरिकृष्णन दुबई में एक कंपनी में जॉब करते थे। मगर लॉटरी जीतने के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह बदल गयी।

13 भारतीयों की बदली किस्मत, किसी ने उधार लेकर खरीदा था टिकट तो कोई गया था पढ़ाई करने और बन गया करोड़पति

इसी तरह हरियाणा के फतेहाबाद के आजाद सिंह ने पहली बार लॉटरी टिकट खरीदा और पहली ही बार में सीधे 1.5 करोड़ रुपये का इनाम जीता। इसी के साथ  पंजाब के मनोज कुमार ने उधार पैसे लेकर लॉटरी खरीदा था और उसी टिकट पर 1.5 करोड़ रुपये का ईनाम जीत लिया।

वहीं कृष्‍णा नाम का एक शख्स जो पढ़ाई के लिए अमेरिका गया और अमेरिका पहुंच कर उन्होंने एक लॉटरी के 10 टिकट खरीद लिये और उनमे से ही एक टिकट में 104 करोड़ रु का जैकपॉट लग गया। इसी की तरह पंजाब पुलिस के कांस्टेबल अशोक कुमार जो असल में एक बार एक आदमी पुलिस स्टेशन अशोक को लॉटरी टिकट बेच गया। उसी टिकट में हवलदार साहब को पूरे 2 करोड़ रुपये का इनाम लगा।

13 भारतीयों की बदली किस्मत, किसी ने उधार लेकर खरीदा था टिकट तो कोई गया था पढ़ाई करने और बन गया करोड़पति

तेलंगाना के एक गांव का एक किसान कमाई के लिए दुबई गये और इस दौरान उन्होंने एक लॉटरी टिकट खरीदा। यह यूएई की ‘बिग टिकट’ लॉटरी थी। इसमें इस किसान को 28.5 करोड़ रुपये का इनाम लगा। इसी के साथ केरल के एक शख्स ने अपने बेटे के नाम पर लॉटरी टिकट खरीदा और उसी टिकट में करीब 70 करोड़ रु का इनाम लग गया।

वहीं केरल के एक दंपति ब्रिटेन में रहते हैं और उन्होंने  ‘बेस्ट ऑफ द बेस्ट’ की तरफ से आयोजित लाइफस्टाइल कॉम्पिटिशन में विजेता बनने पर एक लेम्बोर्गिनी कार जीती। साथ ही उन्हें 18.94 लाख रुपये नकद इनामी राशि भी दी गयी।

13 भारतीयों की बदली किस्मत, किसी ने उधार लेकर खरीदा था टिकट तो कोई गया था पढ़ाई करने और बन गया करोड़पति

वहीं बहरीन की किसी प्राइवेट कंपनी में सेल्समैन की नौकरी करने वाला एक व्यक्ति सुनील कुमार ने पिछले साल दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलियनेयर ड्रॉ में पूरे 10 लाख डॉलर यानी करीब 73 करोड़ रु का इनाम जीता। वे 170 वें भारतीय रहे, जिन्होंने यह इनामी राशि जीती। इसी तरह 2021 के पहले महीने में शराफुद्दीन, जो एक लॉटरी विक्रेता ही हैं, अपने कुछ लॉटरी टिकट नहीं बेच पाए। मजबूरन वे टिकट उन्हें अपने पास रखने पड़े। मगर इनमें से एक में 12 करोड़ रु का इनाम लग गया और वे करोड़पति बन गए।

इसी के साथ पंजाब की रेनू चौहान ने जिन्होंने 100 रुपये में लॉटरी टिकट खरीदा और उसी में वे 1 करोड़ रुपये का इनाम जीत गयी। इसी तरह पश्चिम बंगाल के प्रतिभा मजदूरी करने केरल पहुंचे और उन्होंने एक लॉटरी टिकट खरीदा और उन्हें 80 लाख रुपये का इनाम लग गया।