Placeholder canvas

इंदौर-दुबई फ्लाइट में 156 यात्री हुए रवाना, 96 फीसदी फुल रहा विमान

कोरोना कहर के बीच उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम शिवराज सिंह ने वर्चुअली इंटरनेशनल फ्लाइट का शुभारंभ किया और ये सीधी फ्लाइट सेवा इंदौर से दुबई के लिए शुरू हुई थी। वहीं इस बीच खबर है कि इंदौर से दुबई के लिए शुरू होने वाली इस फ्लाइट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि इंदौर से दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट बुधवार को 96 फीसदी फुल रही और इस में 162 सीटर विमान में 156 यात्री रवाना हुए साथ ही बुधवार को दुबई से 148 यात्री आए।

इंदौर-दुबई फ्लाइट में 156 यात्री हुए रवाना, 96 फीसदी फुल रहा विमान

वहीं सितंबर में भी रिस्पॉन्स काफी अच्छा था। अब दुबई से इंदौर आने में भी बुकिंग लगातार बढ़ रही है। बुधवार को दुबई से 148 यात्री आए। वहीं एयर इंडिया प्रशासन के अनुसार, सितंबर के चारों सप्ताह इंदौर से 92 फीसदी फ्लाइट फुल रही। वहीं दुबई से इंदौर आने में 85 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट फुल रही। अक्टूबर में भी बुकिंग काफी अच्छी है।

इसी के साथ सितंबर में दुबई फ्लाइट फुल जाने से किराया भी सामान्य से चार गुना (43 हजार रुपए) तक पहुंच गया था। वहीं अक्टूबर में अब तक इंदौर से दुबई का किराया 26 हजार से ज्यादा है। वहीं आने में भी इतना ही किराया है। वहीं ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन के अनुसार अब इस फ्लाइट को नियमित कर देना चाहिए। इससे यात्रियों को फायदा होगा।

आपको बता दें, पिछले साल 25 मार्च से बंद इंदौर से दुबई के बीच सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट फिर से शुरू हो गई है। इस फ्लाइट को फिर से शुरू करने की लम्बे समय से मांग की जा रही थी। इसके लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान और नागरिक उड्डय़न मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी इंदौर के जनप्रतिनिधियों ने बात की थी। उसके बाद ये खुशखबरी आई है।