ओमीक्रोन का असर, कुवैत के करीब 20 प्रतिशत यात्रियों ने अब तक रद्द किए हवाई टिकट

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमी क्रोन दुनिया भर के लिए चितां का सबब बन चुका है। इसकी वजह से कुछ देशों ने नए सिरे से हवाई यात्रा पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रहे हैं।

एक तरफ जहां भारत सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर से जारी प्रतिबंध नहीं हटाने का निर्णय लिया है और डीजीसीए की तरफ से किए गए घोषणा में 15 दिसंबर से नियमित अर्न्तराष्ट्रीय उड़ान शुरू किए जाने के फैसले को टाल दिया तो वहीं दूसरी तरफ कुवैत में भी यात्रियों के बीच कोरोना के नए वैरिएंट ओमी क्रोन का चिंता सता रहा है। यही वजह है कि कुवैत के लगभग 20% यात्रियों ने नए म्यूटेंट ओमी क्रोन की घोषणा के बाद से अब तक अपने यात्रा टिकट रद्द कर दिए हैं।

कुवैत

मिली जानकारी के अनुसार, यात्रियों द्वारा अपने हवाई यात्रा की तारीख में बदलाव के कई मामलों के अतिरिक्त है, जो यह दर्शाता है कि कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से यात्रियों के बीच हवाई अड्डे पर कई तरह से प्रतिबंध लागू होने का डर सता रहा है।

माना जाता है कि नए साल में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, लेकिन योजनाओं की मांग में भी तेज गिरावट देखी गई और तुर्की, काहिरा आदि जैसे पर्यटन स्थलों की मांग बहुत ही कम है।

ओमीक्रोन का असर, कुवैत के करीब 20 प्रतिशत यात्रियों ने अब तक रद्द किए हवाई टिकट

हालांकि कुवैत में पर्यटन और यात्रा कार्यालयों की बिक्री में 2020 की अवधि की तुलना में जनवरी से सितंबर 2021 तक लगभग 115 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 101 मिलियन दीनार तक पहुंच गई। साल 2020 में ज्यादातर समय एयरपोर्ट बंद रहा। साल 2019 में इसी अवधि के दौरान बिक्री करीब 308 मिलियन थी।

वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार ने शेड्यूल इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर से जारी प्रतिबंध नहीं हटाने का निर्णय लिया है।
इसके पहले डीजीसीए ने इशारा करते हुए कहा था कि कुछ प्रतिबंधों के साथ 15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट्स को फिर से सुचारू रूप से शुरू किया जाएगा, हालांकि अब इस फैसले को टाल दिया गया है।