Placeholder canvas

अरब से भारत के लिए 28 फ्लाइट की जारी हुई लिस्ट, देखें यहां

सऊदी अरब से भारत के लिए फ्लाइट सर्विस की घोषणा आखिर कार हो गई है। ऐलान करते हुए बताया गया है कि सऊदी अरब से भारत के लिए कुल मिलाकर 28 फ्लाइट के संचालन के घोषणा की है।

जानकारी के लिए बता दें कि सऊदी अरब से भारत के लिए उड़ान भरने वाली ये सारी फ्लाइटे वंदे भारत मिशन के सातवें फेज के तहत भारत सरकार की तरफ से संचालित की जा रही है। सऊदी से भारत के लिए आने वाली ये फ्लाइटे मुख्य रूप से एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस की तरफ से चलाई जा रही है।

भारत के लिए सऊदी से उड़ान भरेगी 28 फ्लाइट, देखें पूरी लिस्ट

सऊदी अरब के दमम रियाद से इन उड़ानों की ऐलान किया गया है। जिस यात्री को अपना फ्लाइट टिकट बुक करवाना है, तो अपनी फ्लाइट की टिकट बुक करवाने के लिए लोगों को एयर इंडिया के सऊदी वाले ऑफिस जेद्दा, अल खोबर, और रियाद से सम्पर्क करना होगा, और इसी जरिए अपनी फ्लाइट की टिकट बुक करवा सकते है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सऊदी से आने वाले अपनी इन सभी फ्लाइट की लिस्ट एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें, इस वक्त दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं। इसकी वजह से शुरूआती समय में ज्यादातर देशों ने अर्न्तराष्ट्रीय और राष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी थी, हालांकि अब धीरे धीरे ज्यादातर देशों ने उड़ानें फिर से शुरू कर दी है, लेकिन अभी भी नियमित फ्लाइट की शुरूआत नहीं हो सकी है। माना जा रहा है कि आने वाले समय में राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानों को नियमित रूप से शुरू की जा सकेंगी। फिलहाल वंदे भारत मिशन और एयर बबल समझौते के तहत भारत सरकार अर्न्तराष्ट्रीय उड़ानें संचालित कर रही है।