Placeholder canvas

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े; जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की कुल संख्या

UAE में इन दिनों कोरोना वायरस की परेशानी एक बार फिर से उभरने लगी है। पिछले कुछ महीनों से कोरोना वायरस पर कंट्रोल बनाने के बाद अब UAE में कोरोना केस के मामले में बढ़ोत्तरी देखने को मिली, हालांकि कंट्रोल खत्म होने से पहले ही UAE ने फिर से पर अपना कंट्रोल बनाने की पकड़ को मजबूत कर दिया है।

दरअसल UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने रविवार को देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया। जिसमें मंत्रालय ने देश में कोरोना से जुड़े नए केस, मौत और रिकवरी के केस की जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 362 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि 398 नए कोरोना मरीजों पूरी तरह से रिकवरी भी हुई है। इन सब के साथ मिनिस्ट्री ने देश में कोरोना वायरस की वजह से हुए तीन नई मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी है।

अरब अमीरात में आज जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े; जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की कुल संख्या

वहीं पूरे UAE देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 69, 690 तक पहुंच गई है। इसके अलावा पूरे देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 60, 600 तक पहुंच गई है। इन सब के साथ ही पूरे UAE देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की गिनती अब बढ़कर 382 तक पहुंच गई है। इस समय पूरे UAE में कोरोना के एक्टिव केस 8, 708 है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में अंदर नागरिको और निवासियों के बीच 87,955 नए कोरोना वायरस टेस्ट भी किए गए है, जिसकी वजह से देश में नए कोरोना वायरस के मामलों का पता लगा। यूनाइटेड अरब अमीरात ने अपने पूरे देश भर में अब तक लगभग 7 मिलियन कोरोना वायरस टेस्ट पूरे कर लिए हैं।