Placeholder canvas

UAE: स्पेशल फ्लाइट से 37 गर्भवती महिलाओं समेत 330 प्रवासियों की हुई वतन वापसी

सोमवार को अबू धाबी से 330 से अधिक फंसे हुए फिलिपिन प्रवासी स्वदेश लौटे हैं। जानकारी के अनुसार, यात्रा प्रतिबंधों के बीच फिलीपींस का विदेश मामलों का विभाग इस महीने चार विशेष उड़ानों का संचालन करके संकटग्रस्त फिलीपींस को वापस स्वदेश ला रहा है। विदेश मामलों के विभाग की अपर सचिव सारा एरियोला ने कहा कि 332 प्रवासी वापस लौटे हैं। वहीं एरियोला ने कहा कि लौटने वाले यात्रियों में 22 बच्चे, 37 गर्भवती महिलाएं और 57 चिकित्सक हैं।

वही अबू धाबी में फिलीपींस दूतावास के अनुसार, 17, 27 और 30 जुलाई को तीन और उड़ानें होंगी। इसमें मरीजों और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

UAE: स्पेशल फ्लाइट से 37 गर्भवती महिलाओं समेत 330 प्रवासियों की हुई वतन वापसी

गर्भवती महिलाओं को भी ऑनलाइन जमा करने के दौरान फिट टू ट्रैवल/मेडिकल सर्टिफिकेट की एक प्रति जमा करनी होगी। जिसके बाद ये लोग स्वदेश लौट सकती हैं।

आपको बता दें, UAE ने यात्रा निलंबन कोरोना वायरस की वजह से लगाया है। इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 18 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

वहीं इस वायरस की वजह से UAE ने कई देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगा रखा है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सकें। इसी लिस्ट में भारत, पाकिस्तान भी शामिल है। यहां से यूएई आने वाली फ्लाइटों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। ऐसे में तमाम कामगार और प्रवासी वापस अपने काम पर लौट नहीं पा रहे हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है आने वाले समय में जल्द ही यूएई अथारिटी की तरफ से फ्लाइट पर लगे प्रतिबंध को हटा दिया जाएगा।