Placeholder canvas

UAE में 18,338 कोरोना मरीज हुए पूरी तरह से ठीक, देश में बढ़ रहा है रिकवरी केस का आंकड़ा

कोरोना वायरस से आज दुनिया के ज्यादातर बहुत ही परेशान हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे देश भी हैं जो कोरोना वायरस महामारी के साथ अपनी लड़ाई को जीतने में काफी हद तक सफल रहे हैं। दुनिया के इन्हीं सफल देशों की लिस्ट में एक UAE में शामिल हैं।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार को देश में कोविड -19 वायरस के 635 नए मामलों की पुष्टी कर सूचना दी है। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश के अंदर कोरोना से ठीक हुए 406 मरीजों के बारे में भी बताया। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस मरीजों में रिकवरी केस की कुल संख्या 18,338 तक पहुंच गई है, जो अस्पतालों में अच्छी देखभाल और इलाज के बाद अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है। रिकवरी लोगों की यह तदाद देशी से बढ़ रही है। ऐसे में निश्चित तौर पर यूएई के लिए बेहद ही संतोषजनक माना जा सकता है।

UAE में 18,338 कोरोना मरीज हुए पूरी तरह से ठीक, देश में बढ़ रहा है रिकवरी केस का आंकड़ा

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान मंत्रालय ने बताया कि देश के अंदर एक दिन में नागरिको और निवासियों के बीच 30,000 कोविड -19 टेस्ट किए गए, इसके बाद ही 635 नए मामलों का खुलासा हुआ। जिसके साथ देश कोरोना के कुल मामलों की संख्या 35,192 तक पहुंच गई है। हालांकि इस समय इन मामलों में से सिर्फ 16,588 केस ही अस्पताल में एक्टिव हैं, बेहतरीन तरीके से इलाज किया जा रहा हैं। बाकी के 18,338 कोरोना के केस अब पूरी से रिकवर हो गए है।

UAE में 18,338 कोरोना मरीज हुए पूरी तरह से ठीक, देश में बढ़ रहा है रिकवरी केस का आंकड़ा

 

इसी के साथ मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वजह से हुई दो मौतों की भी घोषणा की। जिसके साछ देश में कोरोना से मरने वाले लोगों कि कुल की संख्या 266 हो गई है। मंत्रालय ने सभी कोरोना वायरस मरीजो के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है। इसके अलावा मंत्रालय ने देश में फैलते कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जनता को एहतियाती उपायों का पालन करने को कहा है। देश भर में टेस्टिंग सेंटर की तेजी से स्थापना हो रही है। UAE अब हर जगह मिलियन में लोगों के बड़े पैमाने पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे है, अभी तक पूरे UAE में दो मिलियन से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए गए हैं।