Placeholder canvas

कुवैत भेजने का झांसा दे कर 5 लोगों से ठगे लाखों रूपए, जानें पूरा मामला

आए दिन लगातार धोखाधड़ी और 420 के केस बढ़ते ही जा रहे है, अक्सर ये सुनने में आता है कि विदेश भेजने के नाम चालबाज ठग लोगों को लाखों का चुना लगा दिया है। हाल ही में बार फिर से एक ऐसी धोखाधड़ी की खबर सामने आई है, जहां एक धोखेबाज ने 5 लोगों को कुवैत भेजने के नाम पर लाखों रुपये लिए और उन्हें बदले में फर्जी वीजा पकड़ा दिया।

इन पांचों लोगों को अपने साथ हुए का पता एयरपोर्ट पहुंचने पर चला। इसके बाद जब पीड़ित ने धोखेबाज से अपने रुपये मांगे तो उस ठग ने पीड़ित के साथ में मा’र पीट करना कर शुरु कर दिया। पुलिस स्टेशन में धोखेबाज ठग आरोपी के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।

जालसाजी का ये पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन का है, जहां के रहने वाले फरमान की मार्च 19 को भावनपुर में रहने वाले एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी। इस व्यक्ति ने फरमान को वादा किया था कि वो उसे कुवैत भेज देगा। इसके लिए उस व्यक्ति ने फरमान से एक लाख रुपए में अपनी डील डन की।

कुवैत भेजने का झांसा दे कर 5 लोगों से ठगे लाखों रूपए, जानें पूरा मामला

20 फरवरी 2020 को फरमान ने उस व्यक्ति को 50 हजार रुपये दे दिए। लेकिन मार्च के महीनें में ही कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया, इसके बाद ये पूरा मामला बीच मझधार में लटक गया था। वहीं इस दौरान धोखेबाज ठग ने फरमान को बोला कि वो किसी भी तरह से 4- 5 और लोग को तैयार कर ले, जिसके बाद वो उसे कुवैत भेजने का इंतजाम कम पैसो में कर देगा। धोखेबाज की बातों में आ कर फरमान ने अपने लिसाड़ी गांव के रहने वाले इनाम, कामिल, फहीमुद्दीन और शाहनवाज को भी किसी तरह से कुवैत जाने के लिए मनाया।

फरमान की तरह ही इन लोगों ने भी उस धोखेबाज को कुवैत जाने के लिए पैसे दिए, सभी लोगों के पैसे मिलकर करीब साढ़े चार लाख रुपये हुए जिसे बड़ी ही चलाकी के साथ ठग अपने साथ ले गया। जिसके बदल में उसने 14 नवंबर के दिन इन लोगों को फर्जी वीजा पड़ा दिया और कहा कि वो लोग एक हफ्ते बाद कुवैत के लिए उड़ान भर सकते है।

लेकिन जब एक हफ्ते बाद वो लोग एयरपोर्ट पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके साथ तो एक बहुत ही बड़ा धोखा हुआ है। इसके बाद बाकी के चार लोगो ने फरमान से अपने दिए हुए रुपये वापस मांगे, जिसके बाद वो अपने वापस मांगने के लिए ठग के पास गया। जहां उस ठग ने उसके साथ मार पीट की और वहां से उसे भगा दिया। फिलहाल तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।