Placeholder canvas

कुवैत में कामगारों के हित में लिया गया बड़ा फैसला, mid day break के दौरान काम करवाने पर 538 फर्म पर लगाया जुर्माना

खाड़ी देशों में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कामगारों को mid day break दिया गया है यानि कि इस mid day break के दौरान कामगारों को बाहर काम करने पर प्रतिबंध है। वहीं इस बीच कुवैत में इस नियम का उल्लघंन किया गया है जिसके बाद पब्लिक अथॉरिटी फॉर मैनपावर (PAM) ने एक बड़ी कारवाई करी है।

जानकारी के अनुसार, पब्लिक अथॉरिटी फॉर मैनपावर (PAM) ने रविवार को देशों के छह गवर्नरों में निरीक्षण के दौरान 538 कंपनियों के लिए कामगारों को चिलचिलाती धूप में काम करने की अनुमति देने के लिए जुर्माना जारी किया।

कुवैत में कामगारों के हित में लिया गया बड़ा फैसला, mid day break के दौरान काम करवाने पर 538 फर्म पर लगाया जुर्माना

इसी के साथ पीएएम के आंकड़ों से पता चला है कि 57 रिपोर्ट प्राप्त हुई थीं क्योंकि 1,118 साइटों का निरीक्षण किया गया था। वहीं सुबह 11 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच उजागर क्षेत्रों में काम करने पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर प्राधिकरण की टीम ने जुर्माना लगाया है। वहीं आंकड़ों के मुताबिक करीब 879 कर्मचारियों ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया, जबकि 425 कंपनियों ने शर्तों को पूरा किया है।

आपको बता दें, खाड़ी देशों में  कामगार 15 जून से 15 सितंबर तक दोपहर 12 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक काम करने की मनाही है। इसके साथ ही निजी क्षेत्र के कामगार के स्वास्थ्य की रक्षा करने और उनकी उत्पादकता बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाए गया हैं।