Placeholder canvas

कुवैत में 61 प्रवासी कामगारों की वापसी, एयरपोर्ट पर हुआ पहली फ्लाइट का वेलकम

15 दिसंबर से कुवैत के अंदर विदेशो में फंसे घरेलु कामगारों के आने की शुरुआत हो चुकी है।इसी दौरान कुवैत में कामगारों की पहली कुवैत एयरवेज फ्लाइट का आगमन एयरपोर्ट किया जा चुका है। इस फ्लाइट में 61 फिलिपीन्स प्रवासी यात्री सवार हो कर कुवैत आए है। अब कुवैत में हैल्थ अथॉरिटीज की जरूरतो के मुताबिक घरेलू कामगारो के आने की शुरुआत हो गई है। बता दें कि कुवैत में आने वाली कामगारों की पहली फ्लाइट भारत से शुरू की गई थी।

ये फ्लाइट 14 दिसंबर यानी बीते दिन सोमवार की सुबह 4 बजे भारत से कुवैत के लिए अपनी उड़ान भरने वाला था। लेकिन इंडियन एयरपोर्ट पर मेडिकल प्रोटोकॉल के आयोजन के कुछ मुद्दों की वजह से ये फ्लाइट पोस्टपॉन्ड कर दी गई। वहीं इसी कुवैत इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने हाल ही में इस बात जानकारी दी है, कि बुधवार से भारत से डॉमेस्टिक कामगार के लिए फ्लाइट की सर्विस को फिर से शुरू किया जाएगा। बता दें कि भारत से कुवैत के लिए फ्लाइट सर्विस को शुरू करने से पहले भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आवश्यक टैक्नीक उपायों में यात्रियों के लिए सुधार किया जा रहा था।

कुवैत में 61 प्रवासी कामगारों की वापसी, एयरपोर्ट पर हुआ पहली फ्लाइट का वेलकम

खबरो की माने तो कुवैत में आज के बाद से हर दिन 600 घरेलू कामगारों की वापसी होगी। कुवैत में एंट्री करने के बाद से इन डॉमेस्टिक कामगारों की तीन RT- PCR जांच होगी। इसके साथ ही कुवैत की हैल्थ मिनिस्टर की तरफ से एक दिन में तीन टाइम का खाना खाएंगे। इसके अलावा देश में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग क्वारंटाइन सेंटर की व्यवस्था की गई है।

वैसे खबर ये भी है हाल के समय में कुवैत के अंदर ऐसी व्यवस्थाए चल रही है। जो बांग्लादेश से घरेलू कामगारों की वापसी के लिए अभी तक इजाजत नहीं मिल रही है। लेकिन वैसे उम्मीद लगाई जा रही है कि 24 दिसंबर 2020 तक बंग्लादेशी मजदूरी वापसी भी हो सकती है।