Placeholder canvas

कुवैत में कोविड-19 के नए आंकड़े जारी, 698 नए मामले के साथ 3 और लोगों की हुई मौ’त

कुवैत देश में कोरोना वायरस को लेकर लगातार नए कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे है। कुवैत में इन दिनों नए आमीर ने कोरोना वायरस के मामलों को कंट्रोल करने के लिए काफी सारे नए तरीके निकाल रहे है। इसी बीच हाल ही में गुरुवार को कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है।

रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुवैत में पिछले 24 घंटे के अंदर 698 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना वायरस के 3 नई मौ’ते भी हुई है।

कुवैत में कोविड-19 के नए आंकड़े जारी, 698 नए मामले के साथ 3 और लोगों की हुई मौ'त

देश में आए इन नए केस के बाद कुवैत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1, 09, 441 हो गया है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों कि कुल संख्या 642 तक पहुंच गई है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश की कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया कि देश में नए कोरोना वायरस मामलो का पता लगाने के लिए देश में 4,120 कोरोना वायरस पीसीआर टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद से देश भर में किए गए कुल कोरोना वायरस टेस्ट की संख्या बढ़ कर 7, 72, 811 तक पहुंच गई है।

इसी बीच मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 538 नए मरीजों की रिकवरी भी हुई है। इन नई रिकवरी के साथ ही पूरे देश में कुल कोरोना रिकवरी की संख्या मिलाकर 1, 01, 314 तक बढ़ गई है। कुवैत हैल्थ मिनिस्ट्री के प्रवक्ता ने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के 7,485 ऐसे मरीज अभी भी अस्पताल से इलाज प्रप्त कर रहे है, इन मरीजों में से 129 मरीज ऐसे है जिनका इलाज icu में किया जा रहा है।