Placeholder canvas

अरब अमीरात मेें जारी हुए कोरोना के नए आकंड़े, जानिए नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

एक बार फिर से UAE में कोरोना वायरस का कहर से बढ़ने लगा है, हालांकि, देश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम बहुत ही तेजी से चल रहा है। खैर.. हाल ही में शुक्रवार के दिन UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है।

नए रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना वायरस के 3,962 नए मामले सामने आए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में 2,975 नए कोरोना वायरस मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है। इन सब के साथ ही मंत्रालय ने कोरोना वायरस की वहज से हुई 7 नई मौ’त के बारे में भी बताया है।

सामने आई आज की नई रिपोर्ट के बाद से पूरे UAE देश में कोरोना वायरस से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 826 हो गई है। वहीं पूरे देश कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 2, 97,014 तक पहुंच गई है, वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस से रिकवर होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 2,69,999 तक पहुंच गई है। इस समय पूरे UAE में कोरोना के 26, 189 एक्टिव केस है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के 1,80,930 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं।

दुनिया भर में रोजाना कोविद – 19 के नए मामलों की बढ़ रही संख्या के कारण दुनिया भर के देशों ने करोना वैक्सीन की खरीद के लिए आपस में होड़ लगा ली है। नए कोरोना वायरस वेरिएंट से लड़ने के लिए लॉकडाउन का विस्तार या पुन: स्थापना जारी रखी। दुबई वाहक अमीरात ने भी वायरस के प्रसार को रोकने के लिए नई सरकार के निर्देशों के बीच कई उड़ानों के निलंबन की घोषणा की है।