Placeholder canvas

कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, 758 नए मामले के साथ 2 और लोग की हुई मौ’त

कुवैत में इन दिनों कोरोना वायरस का कहर कुछ इस कदर बढ़ रही है जिसका कोई हिसाब नहीं है। कुवैत में कोरोना का प्रकोप अपने शिखर पर है, हालांकि देश में रिकवरी देश की दरों में भी बढ़ौतरी हुई है। हाल ही में कुवैत की हैल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है।

कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना रिपोर्ट के अपडेट करते हुए बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नोवल कोरोना वायरस के 758 नए मामले सामने आए है। बता दें कि आज के कोरोना वायरस के मामले कल के मुकाबले के मामले की तुलना में 195 मामले ज्यादा है। कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. अब्दुल्ला अल सनद ने रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कहा कि देश में कोविड -19 की चपेट में आकर दो नई मौ’तें दर्ज की गई हैं।

कुवैत में जारी हुए कोरोना के ताजा आकंड़े, 758 नए मामले के साथ 2 और लोग की हुई मौ'त

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुवैत में पिछले 24 घंटों के अंदर COVID-19 के 649 नए मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद पूरी तरह से रिकवर हो गए है।  सामने आई नई रिकवरी केस की कुल संख्या बढ़ कर 94, 211 हो गई है। इन नए मामलों के साथ ही देश कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 1, 03, 199 तक पहुंच गई है। कोरोना वायरस की वजह से हुई इन मौ’तों के बाद कुवैत में अब तक कोरोना वायरस की वजह से कुल 597 लोगों ने अपनी जा’न से हाथ धो लिया है।

कुवैती न्यूज एजंसी KUNA के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के 108 मरीज ऐसे जिन्हे इस समय गहन देखभाल उपचार दिया जा रहा हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर नागरिकों और निवासियों के बीच 4,138 नए कोविड- 19 टेस्ट किए गए है। जिसके बाद अब तक कुवैत में कोरोना वायरस के कुल टेस्टिंग संख्या 7, 33, 893 तक पहुंच गई है।