Placeholder canvas

यूएई में 21,084 पहुंचा कोरोना का मामला, 208 लोगों की हुई मौ’त तो इतने हुए रिकवर

New Delhi: हमे ये बताने कि जरूरत नहीं हैं कि आज लोग कोरोना वायरस से कहर से किस कदर परेशान हैं। दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में सिर्फ कोरोना वायरस के प्रसार के डर से लॉकडाउन लगा हुआ है। हालांकि दुनिया के कई देश की सरकार इस वायरस से निपटने के लिए लगातार नए नए कदम उठा रही है। इस लिस्ट में दुनिया के अमीर देशों में शुमार UAE भी शामिल है।

हाल ही में UAE ने मंगलवार को देश में सामने आए 698 नए कोरोना वायरस मामलों की घोषणा की है। UAE में स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में लोगों के बीच किए गए 32,000 कोरोना टेस्ट के जरिए से 698 नए कोरोना वायरस केस के बारे पता लगाया गया। सामने आए 698 नए कोरोना मामले के साथ संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायारस के कुल मरीजों कि संख्या 21,084 हो गई है।

यूएई में 21,084 पहुंचा कोरोना का मामला, 208 लोगों की हुई मौ'त तो इतने हुए रिकवर

इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के दो मरीजों की बीमारी की वजह से मौ’त हो गई है, जिसके साथ देश में कोरोना से म’रने वालों की संख्या 208 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार कोरोना से म’रने वाले लोग डिफरेंट नैशनलिटी के हैं। जो पहले से मौजूद पुरानी बीमारियों से पीड़ित थे, और कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के बाद उनकी बीमारी पहले से ज्यादा प्रकोपी होने लगीं, जिसके बाद उनकी मृ’त्यु हो गई।

 

वहीं इन सब के बीच एक अच्छी खबर की भी घोषणा हुई है। मंत्रालय ने घोषणा की कि UAE में 407 कोरोना वायरस मरीज फुली रिकवर हुए है। बता दें कि ये काउंटी में अब तक की दर्ज की गई सबसे ज्यादा रिकवरी केस है, जिसके साथ UAE में कुल कोरोना रिकवरी केस की संख्या 6930 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि पाए गए सभी नए कोरोना वायरस मरीज इस समय अस्पताल में भर्ती हैं और बीमारी से उभरने के लिए जरूरी देखभाल और मेडिकल केयर प्राप्त कर रहे हैं। अभी सभी मरीजों की हालत स्थिर स्थिति में हैं।