Placeholder canvas

UAE में आज हुई 823 लोगों की रिकवरी, जाने आज के नए मामले और मौ’त की संख्या

New Delhi: संयुक्त अरब अमीरात के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने हर रोज की तरह ही आज शनिवार के दिन भी देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट जी री है। जिसकी घोषणा करते हुए UAE की स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बताया कि देश में शानिवार को कोरोना वायरस के 1,254 नए मामले सामने आए है। इसके अलावा कोरोना से पीड़ित 823 नए कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हुई है।

इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से हुए नई चार मौ’तों के बारे में भी जानकारी दी हैं। UAE की तरफ से जारी की गई आज की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट के बाद से अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1, 92, 404 हो गए है, जिसमे से अब कुल 1, 68, 129 कोरोना मरीज पूरी तरह से रिकवर हो गए है। वहीं इन 4 नई मौतों के साथ अब UAE में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 634 हो गई है।

वहीं मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए लोगों के बीच 1, 36, 132 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए, जिसके साथ देश में किए गए कुल कोरोना टेस्ट की संख्या 19 मिलियन हो गई है। इस समय संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना 23,641 सक्रिय मामले हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। बता दें कि 9 दिसंबर के दिन UAE ने चीनी फर्म सिनोपार्म के कोविद -19 वैक्सीन को मंजूरी दी जिसमें 86 % प्रभावकारिता है। अबू धाबी पोर्ट्स अपनी उन्नत रसद कैपिसिटी और क्षमताओं के साथ वैक्सीन वितरण मिशन में एक प्रमुख सदस्य रहा है।

इस बीच, दुबई शॉपिंग फेस्टिवल यानी DSF की शुरुआत से ठीक पहले UAE में कोविद -19 वैक्सीन का आगमन हो गया है, DSF के दुकानदार को दिया जाने वाला विश्वास का एक बड़ा बढ़ावा है। दुबई की महीने भर की खरीदारी, जो 17 दिसंबर से शुरू हुई थी, अमीरात के वार्षिक कार्यक्रम के कैलेंडर में सबसे बड़ी है।