Placeholder canvas

बकरीद की छुट्टियों के दौरान कुवैत एअरपोर्ट से हुई 979 उड़ानें संचालित

कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने एक अहम जानकारी दी है और ये जानकारी उड़ानों को संचालित करने को लेकर है। दरअसल, कुवैत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने जानकारी दी है कि रविवार को ईद उल-अज़हा की छुट्टी के दौरान कुवैत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 15 से 24 जुलाई तक 98,934 यात्रियों को ले जाने वाली 979 उड़ानें संचालित की गईं और इस बात की जानकारी अल कबास ने दी है।

जानकारी के अनुसार, योजना और परियोजना मामलों के उप महानिदेशक और प्रशासन के आधिकारिक प्रवक्ता साद अल-ओताबी ने एक प्रेस बयान में कहा कि बकरीद की छुट्टी के दौरान लागू की गई परिचालन योजना सभी के ठोस प्रयासों से सफल रही। वहीं अल-ओताबी ने कहा कि ईद की छुट्टी के दौरान कुल 64,236 यात्रियों के साथ 488 प्रस्थान उड़ानें संचालित की गईं, जबकि आने वाली उड़ानों की संख्या कुल 34,698 यात्रियों के साथ 491 उड़ानों तक पहुंच गई।

बकरीद की छुट्टियों के दौरान कुवैत एअरपोर्ट से हुई 979 उड़ानें संचालित

 

 

वहीं उन्होंने जोर देकर कहा कि कुवैत हवाई अड्डे पर सभी यात्रा प्रक्रियाएं स्वास्थ्य अधिकारियों की आवश्यकताओं के अनुसार हैं।

आपको बता दें, इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं इस कोरोना वायरस की वजह से यात्रा प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं इओस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 19 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 40 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।