Placeholder canvas

भारत से एक और 105 डॉक्टर और नर्सों की टीम पहुंची UAE, यहां ये गं’भीर मरीजों के इलाज में करेगी मदद

कोरोना वायरस महामारी के बीच भी भारत सरकार अपने मित्र देशों की लगातार मदद कर रही हैं। कुछ दिनों पहले ही भारत सरकार ने UAE की कोरोना के साथ चल रही लड़ाई के लिए अपनी 88 नर्सों की एक टीम वहां भेजी थी। वहीं अब सरकार ने भारत से 105 डॉक्टरों और नर्सों की एक मेडिकल टीम को UAE में भेजा गया है।

भारत से UAE गए ये मेडिकल टीम अस्पतालों में कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में वहां के मेडिकल स्टाफ की मदद करेगी। भारतीय मेडिकल टीम में कई देश के कई स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स भी शामिल है। UAE में भारत के काउंसल पवन कपूर ने बताया कि UAE और भारत के बीच के रिश्ते अब काफी मजबूत हो गए हैं, जिसका सबसे बड़ा सबूत हैं भारत से मेडिकल टीम का UAE में पहुंचना।

UAE की एक वेबसाइट ‘द नेशनल’ के अनुसार, भारत से 105 डॉक्टर्स और नर्सों की टीम uae के अबु धाबी शहर में पहुंची है। भारत की ये मेडिकल टीम uae एयरलाइंस एतिहाद की चार्टर्ड फ्लाइट में सफर कर uae पहुंचे। इस 105 मिडिकल टी में डॉक्टर्स और नर्सों के अलावा पैरामेडिकल स्टाफ भी है। ये पूरी मेडिकल टीम क्रिटिकल कंडिशन वाले मरीजों का इलाज करने में एक्सपर्ट है। भारत से गई ये मेडिकल टीम पूरे uae के अलग अलग अस्पताल में क्रिटिकल कंडिशन वाले मरीजों का इलाज करेंगे। बता दें कि uae ने हाल ही में अपने कुछ मित्र देशों से मदद मांगी थी, जिसमें भारत भी शामिल है।

हाल ही में uae इंडियन एम्बीसी के काउंसल पवन कपूर ने बताया की, भारत और uae के बीच हैल्थ एरिया में सहयोग का एक शानदार एक्सजापल हैं। हम लोगों ने हमेशा इस वायरस के विरूद्ध लड़ाई में एक साथ मिलकर काम किया है। इन दोनों देशों ने ये साबित भी किया है कि रखना चाहते है।