Placeholder canvas

अबूधाबी में सेल्फ आईसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों की निगरानी और ट्रैक करने के लिए किया जाएगा स्मार्ट वॅाच का इस्तेमाल

कोरोना वायरस से सभी देशों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं अबू धाबी में इस कोरोना वायरस से संक्रमित रोगियों की निगरानी और उन्हें ट्रैक करने के लिए स्मार्टवॉच का इस्तेमाल किया जा रहा है।

दरअसल, जिन लोगों में हल्के कोरोना वायरस के लक्षण नजर आ रहे हैं।उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नही है उन्हें घर पर सेल्फ कोरांटीन रहना है। वहीं इन सेल्फ कोरांटीन के लिए अबू धाबी स्वास्थ्य विभाग (DoH) ने एक इलेक्ट्रॉनिक रिस्टबैंड उपकरण लॉन्च किया है और इस स्मार्टवॉच की मदद से घरों में कोरांटीन में रह रहे कोविड-19 रोगियों की निगरानी और उन्हें ट्रैक करने का काम किया जा रहा है।

अबूधाबी में सेल्फ आईसोलेशन में रह रहे कोरोना रोगियों की निगरानी और ट्रैक करने के लिए किया जाएगा स्मार्ट वॅाच का इस्तेमाल

इस डिवाइस का उपयोग कोविद -19 परीक्षण और अनुरेखण ऐप AlHosn से जुड़ा हुआ है। वहीं सेल्फ कोरांटीन में रह रहे लोगों को अलग रहने के निर्देश और दिशानिर्देश दिए गए हैं और इस बैंड के जरिये इस इन लोगों की ट्रैकिंग और निगरानी की जाएगी जिसके लिए सेल्फ कोरांटीन में रह रहे कोविड-19 रोगियों को अपने हाथ में ये स्मार्टवॉच पहननी होगी।  जब कोविड -19 टेस्ट नेगेटिव आने के बाद इस बैंड को हटाया जा सकता है। वहीं अधिकारियों के अनुसार, मरीज को DoT और अबू धाबी पब्लिक हेल्थ सेंटर होम अलगाव कार्यक्रम के मानकों और नियमों को पूरा करना होगा।

वहीं इस स्मार्टवॉच की मदद इसलिए ली जा रही है ताकि जल्द से जल्द कोरोना वायरस को खत्म किया जा सके। साथ ही इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 68 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित ही चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है लेकिन हाल ही में UAE में लॉकडाउन खोल दिए गया है।