Placeholder canvas

आज से अबू धाबी में लगा ट्रेवलिंग पर बैन, लोगों को निकलने से रोकने के लिए बनाई गई 12 नई चौकियां

आज से uae के सबसे अमीर शहरों में शुमार अबू धाबी में अगले 7 दिनों के लिए फिर से लाकडाउन लगा दिया गया हैं। ऐसे में अबू धाबी की पुलिस पूरे शहर में लोगों से इस लॉकडाउन का पालन करवा रहा हैं। पूरे अबू धाबी में पुलिस लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकने के लिए अमीरात के विभिन्न एंट्री गेट पर 12 चौकियों की स्थापना की है।

आवाजाही पर लगा बैन

आज से अबू धाबी में लगा ट्रेवलिंग पर बैन, लोगों को निकलने से रोकने के लिए बनाई गई 12 नई चौकियां

सोमवार को अबू धाबी की पुलिस ने ऐलान किया है कि अबू धाबी के साथ- साथ अमीरात के कई ओर शहरी क्षेत्र जैसे अल एन और अल धफ़रा के बीच लोगों की आवाजाही पर भी बैन लगा हुआ है। इसके साथ ही पुलिस ने इन शहरों के नागरिक और निवासियों से ट्रेवल बैन के नियमों का अनुपालन करने के लिए आग्रह किया है।

ट्रैफिक और पैट्रोल विभाग के उप निवेशक ब्रिगेडियर सलेम बिन बराक अल धाहरी ने बताया कि ” हर एक व्यक्ति को आवाजाही बैन को सफल बनाने के लिए इसमें अपना सहयोग देना चाहिए। हम सभी नागरिक और निवासियों से आग्रह करते हैं कि वो नेशनल स्क्रीनिंग प्रोग्राम पूरा करने में अपना सहयोग दे और इस प्रोग्राम को पूरा होने तक शहरों के बीच आवाजाही ना करें।”

बड़े पैमाने पर होगा कोराना टेस्ट

आज से अबू धाबी में लगा ट्रेवलिंग पर बैन, लोगों को निकलने से रोकने के लिए बनाई गई 12 नई चौकियां

बता दें कि एक हफ्ते के लिए लगे इस लॉकडाउन के दौरान पूरे अबूधाबी में लोगों के बीच कोरोना वायरस का बड़े पैमाने पर टेस्ट किया जाएगा। अबू धाबी के हैल्थ डिपार्टमेंट के चीफ अब्दुल्ला अल हमीद ने रविवार को बताया कि नेशनल स्क्रीनिंग प्रोग्राम के जरिए से देश में लोगों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को फैलने से रोकने के लिए मास टेस्ट करना अबु धाबी की सबसे प्रमुख रणनीति का एक स्तंभ है।

ऑफिर्स ने कहा कि अमीरात की पॉपुलेशन की सबसे बड़ी जनसख्या अबू धाबी में हैं जिसकी जितनी जल्दी हो सके स्क्रीनिंग का काम उतनी जल्दी पूरी किया जाएगा। इसके साथ ही देश के सभी ऑफिसर्स को शहरों के बीच लोगो की आवाजाही पर बैन लगाना चाहिए, ताकि स्क्रीनिंग के दौरान लोगों के बीच संपर्क कम से कम हो सके।