Placeholder canvas

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अबू धाबी में बनाया गया नया नियम, विजिटर्स और निवासियों को करना होगा इस नियम का पालन

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए UAE में कई सारे नियम बनाए गये हैं ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। वहीं इस बीच अबू धाबी में प्रवेश करने वाले विजिटर्स और निवासियों के लिए कोरोना वायरस को लेकर नए नियम की घोषणा करी है।

दरअसल, शुक्रवार को अबू धाबी ने विजिटर्स और निवासियों के लिए कोरोना वायरस के लिए बनाए गये प्रोटोकॉल को अपडेट किए है और इस बात की घोषणा अबू धाबी आपातकाल, संकट और आपदा समिति ने की है और यह कदम कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया है।

अबू धाबी आपातकाल, संकट और आपदा समिति ने घोषणा करी है कि शनिवार, यानि 5 सितंबर से विजिटर्स और निवासियों को अबूधाबी में प्रवेश करने के लिए 48 घंटे पहले की गयी नेगेटिव टेस्ट या डीपीआई टेस्ट रिपोर्ट पेश करनी होगी। जिसके बाद ही विजिटर्स और निवासी अबू धाबी में प्रवेश कर सकते हैं।

जानकारी के अनुसार, डीपीआई टेस्ट रिपोर्ट के बाद पूर्व पीसीआर परीक्षण की आवश्यकता नहीं होती है। पीसीआर परीक्षण, नाक के स्वाब का उपयोग का इस्तेमाल करके किया जाता है। वहीं डीपीआई (डिफ्रेक्टिव फेज इंटरफेरोमेट्री) टेस्ट  लेज़र-आधारित टेस्ट है और इस टेस्ट के जाँच के लिए रक्त के नमूनों का उपयोग किया जाता है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अबू धाबी में बनाया गया नया नियम, विजिटर्स और निवासियों को करना होगा इस नियम का पालन

इससे पहले एक व्यक्ति को अबू धाबी में अनुमति देने के लिए दोनों परीक्षणों से गुजरना पड़ा था। वहीं अबू धाबी इमरजेंसी, संकट और आपदा समिति ने यह भी कहा कि अबू धाबी के भीतर लगातार छह दिनों तक प्रवेश करने और रहने वाले निवासियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा की सुरक्षा के लिए प्रत्येक यात्रा के छठे दिन पीसीआर टेस्ट लेना होगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में अभी तक  8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।