Placeholder canvas

COVID-19: अबू धाबी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुजुर्गों को सुरक्षित रखने के लिए जारी किए दिशानिर्देश

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं इस कोरोना कहर को लेकर अबू धाबी हेल्थ सर्विसेज कंपनी (सेहा) ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल, यूएई के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोविड​​-19 के संक्रमण को रोकने के लिए बुजुर्गों सहित समाज के सबसे कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए चेतावनी और व्यावहारिक दिशानिर्देश जारी किए हैं।

बुजुर्गों सहित समाज के सबसे कमजोर सदस्यों जारी किए गये दिशानिर्देश

फेस मास्क पहनें – कोई भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो सकता है इसलिए बुजुर्ग और कमजोर लोगों की वायरस से हर समय फेस मास्क पहने। फेस मास्क पहनने से संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी।

सोशल डिस्टेंसिंग –  COVID-19 का अभी तक कोई इलाज नहीं है और ये वायरस संपर्क में आने से फैलता है इसलिए सोशल डिस्टेंसींग का नियम बनाया गया है  साथ हैंडशेक की भी मनाही है। क्योंकि यह वायरस हाथों से भी फैलता है।

COVID-19: अबू धाबी स्वास्थ्य प्राधिकरण ने बुजुर्गों को सुरक्षित रखने के लिए जारी किए दिशानिर्देश

सभा से बचें- बड़े समूहों में जाने से वायरस फैलता है। उच्च जोखिम वाले लोगों से भी समझौता हो सकता है, जिससे उनकी मृत्यु हो सकती है और इस वजह से अधिकारियों ने बड़े सामाजिक समारोहों और लगातार पारिवारिक यात्राओं के खिलाफ कड़ी चेतावनी दी।

हाथों को धोएं या साफ करें- 20 सेकंड तक अपने हाथों को साबुन और पानी से बार-बार धोएं। ताकि कोरोने वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 8 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 2 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।