Placeholder canvas

अबू धाबी में आवाजाही पर लगा बैन; बाहर जाने के लिए लेना पड़ेगा परमिट,अबू धाबी पुलिस ने निर्देश जारी किये

आज से अबु धाबी में फिर से आने वाले एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। लॉकडाउन की अवधि के दौरान  लोगों का एक शहर से दूसरे शहर के बीच आना जाना मना है। लेकिन कुछ खास मामलों में अबू धाबी पुलिस ने ट्रैवल परमिट की घोषणा की है।

अबू धाबी पुलिस ने अपनी घोषणा में बताया हैं कि शहर में आवाजाही पर लगे बैन के बाद लोगों के बाहर रोड पर निकलने पर प्रतिबंध है, इस दौरान बहुत ही जरूरी काम आने पर ही लोगों को घर से बाहर जाने की इजाजत है। लेकिन इसके लिए लोगों को बाहर जाने का परमिट लेना होगा।

इस परमिट के बारे में ऐलान करने के लिए अबू धाबी पुलिस ने एक मैसेज जारी किया। इसके जरिए उन्होंने लोगों को बताया कि वो लोग घर से बाहर जाने के लिए अबू धाबी पुलिस की वेबसाइट पर “ट्रैफिक परमिट सिस्टम – अबू धाबी” के जरिए बाहर निकलने का परमिट ले सकते है।

अबू धाबी में आवाजाही पर लगा बैन; बाहर जाने के लिए लेना पड़ेगा परमिट,अबू धाबी पुलिस ने निर्देश जारी किये

इसके साथ ही अबू धाबी पुलिस ने नेशनल सेनेटाइजेशन प्रोग्राम के समय के दौरान के लिए कॉम्पीटेंट ऑफिसर्स द्वारा जारी किए गए आदेशों का पालन करने के लिए भी जनता से अपील की है। बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए अबू धाबी में दोबारा से आवाजाही पर बैन लगाया गया है। अब आज से पूरे एक हफ्ते के लिए अबु धाबी पूरी तरह से बंद रहेगा।

मालूम हो कि, पूरे अबू धाबी में लोगों से आवाजाही पर लगे पूरी तरह बैन के नियमों का पालन करवाने और लोगों को घर से बाहर निकलने से रोकने के लिए अबू धाबी पुलिस ने अमीरात के कई अलग अलग एंट्री गेट पर 12 चौकियों की स्थापना की है। ताकि लोग एक शहर से दूसरे शहर ना सके और प्रोग्राम सफल साबित हो।