Placeholder canvas

अबू धाबी पुलिस ने हैंड सैनिटाइजर को लेकर जारी की चेतावनी, दिए ये अहम निर्देश

चीन से दुनियाभर के देशों में फैले कोरोना वायरस को रोकने के लिए सैनिटाइज़र बड़ी ही उपयोगी चीज है। इस सैनिटाइज़र के इस्तेमाल से कोरोना वायरस का खतरा कम हो जाता हैं। वहीं इस बीच अबू धाबी पुलिस ने इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सैनिटाइज़र को लेकर के बड़ी जानकारी दी है।

दरअसल, कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए दुनिया भर के स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से बचने का एक सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं, या जब वह विकल्प न हो तो उन्हें हैंड सैनिटाइज़र से रगड़ें। वहीं अबू धाबी पुलिस ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में  जनता को यह सलाह दी गई कि वे सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने के बाद तुरंत खुली लपटों और गैस कुकिंग स्टोव जैसी चीजों के संपर्क में आने से बचें।

वहीं सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करने के बाद ये सुनिश्चित कर ले कि सैनिटाइज़र हाथों से पूरी तरह से सूख गया हैं इसके अलावा व्यक्तियों से इस बार का भी आग्रह किया गया था कि वे अपने वाहनों में बड़ी मात्रा में हैंड सैनिटाइज़र रखने से बचें। साथ ही गर्मियों के महीनों में भी हैंड सैनिटाइज़र रखने से बचे।

वहीं इस नई चेतावनी के अनुसार, पुलिस ने ये भी कहा कि हैंड सैनिटाइज़र वायरस के खिलाफ एक प्रभावी एहतियाती उपाय है। बता दें, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कम से कम 60 फीसदी शराब के साथ हैंड जैल और स्क्रब के इस्तेमाल की सिफारिश की थी।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से दुनियाभर के देशों में में 3 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुक है साथ ही 64 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों ने लॉकडाउन लगाया है।